अब जो. रूट ने शुरू कर दिया पीछा, पूर्व कप्तान ने तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का यह विश्व रिकॉर्ड

Joo Root: जो. रूट ने ओवल में पहली पारी में सिर्फ 29 रन ही बनाए, लेकिन उन्होंने दो बड़े कारनामे कर दिए

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
England vs India:
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • जो रूट ने चौथे टेस्ट में टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला दूसरा बल्लेबाज बनने का मुकाम हासिल किया था
  • पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन जो रूट ने सचिन तेंदुलकर का इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा
  • जो रूट ने इंग्लैंड में भारत के खिलाफ कुल 7220 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर के 7216 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Joe Root breaks Sachin big record: भारत के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट में टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे नंबर के बल्लेबाज बने, तो इसी के बाद से क्रिकेट जगत में जो रूट बनाम सचिन तेंदुलकर (Joe Root vs Sachin Tendulkar) चर्चा ने तेजी से गति पकड़ ली. तमाम आंकडे़विद ने अपने-अपने गणित के हिसाब से यह चर्चा शुरू कर दी कि अमूक समय जो. रूट महान भारतीय दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. बहरहाल, सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड जब टूटेगा, तब टूटेगा, लेकिन इंग्लिश पूर्व कप्तान इस कड़ी या रास्ते में पड़ने वाले रिकॉर्ड जरूरत तोड़ना शुरू कर दिया है. और केनिंगटन ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन जो. रूट ने सचिन का किसी एक देश में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड पर पानी फेर दिया. 

रूट आगे, सचिन पीछे !

पूर्व इंग्लिश कप्तान ने 45 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली. और 6 बेहतरीन चौके लगाए. इसी से सचिन ने इंग्लैंड की धरती पर सपबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. फिलहल वह इंग्लैंड में 7220* रन बनाकर नाबाद हैं. सचिन का भारतीय धरती पर 7216 रन बनाने का रिकॉर्ड है.  चलिए जानिए इस मामले में शीर्ष चार बल्लेबाज कौन हैं. 

रन               बल्लेबाज                    देश

7220*              जो. रूट                          इंग्लैंड

7216             सचिन तेंदुलकर                  भारत

7167             महेला  जयवर्द्धने                 श्रीलंका

7035               जैक्स                             द.अफ्रीका


यह कारनामा भी बड़ा है...

इस पारी से इंग्लिगश कप्तान अपनी जमीं पर भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए. जब बात किसी एक देश के खिलाफ घरेलू जमीं पर सबसे ज्यादा रन बनाने की आती है, तो केवल सर डॉन ब्रेडमैन ही जो. रूट से आगे हैं. सर डॉन ने इंग्लैंड के खिलाफ 2354 रनाए थे. रूट अभी 34 साल के ही हैं. अगर अपनी धरती पर रूट भारत के खिलाफ अगली सीरज खेलते हैं, तो वह आसानी से यह रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

Featured Video Of The Day
Weather Update: पहाड़ से मैदान...आसमानी त्राहिमाम! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail