अब नए स्तर पर पहुंची इरफान-मिश्रा की संवैधानिक बहस, पठान ने दिया लेग स्पिनर को जवाब

IPL 2022: पठान और अमित मिश्रा के बीच संवैधानिक बहस अब एक नए स्तर पर पहुंच गयी है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
भारत के पूर्व पेसर इरफान पठान
नई दिल्ली:

पिछले कुछ दिनों से जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में एमएस धोनी (MS Dnoni) और जोस बटलर सहित कई मुद्दे चर्चाओं में हैं, तो इसी बीच इरफान पठान और भारत के पूर्व लेग स्पिनर अमित मिश्रा के बीच ट्विटर पर चल रही "संवैधानिक लड़ाई" भी अलग स्तर पर पहुंच गयी है. दरअसल एक दिन पहले ही इरफान पठान ने एक अनुसलझा सा ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने अपनी बात को आधी बात कहकर रोक दिया था, लेकिन इस बात को लोगों ने अपने-अपने ही अर्थ में ग्रहण किया, जिस पर अमित मिश्रा ने भी अपने नजरिए से लेकर पलटवार किया, लेकिन इन दोनों क्रिकेटरों के बीच संवैधानिक लड़ाई सोशल मीडिया पर जमकर वायर हुई. इस पर लोगों ने खूब चटकारे लिए. लेकिन अब अमित मिश्रा के जवाब का इरफान ने शनिवार देर रात फिर से जवाब दिया है.

यह भी पढ़ें: कोहली के नाम एक और Golden Duck, जानिए क्या होता है Silver Duck और Bronze Duck

यह इरफान पठान का सबसे पहला ट्वीट था

इरफान के ट्वीट पर अमित मिश्रा ने फिर कुछ ऐसा जवाब दिया

अब पठान मिश्रा के संवैधानिक टिप्पणी पर यह पेज निकाल लाए हैं

यह भी पढ़ें:   धोनी 40 की उम्र में औसत के मामले में बने नंबर-1, इन चार दिग्गजों को दी मात

Advertisement

सोशल मीडिया पर फैंस इरफान के प्रति प्रेम और सम्मान का इजहार कर रहे हैं

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe