अब बीसीसीआई ने दुखी सरफराज खान को दिया सहारा, WTC Final के लिए दी यह भूमिका, कई और भी चुने गए

हाल ही में जब बीसीसीआई ने WTC Final के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया, तो सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का नाम न पाकर एक वर्ग का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूटा था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बीसीसीआई ने सरफराज को संदेश दिया है कि वह भविष्य की प्लानिंग का हिस्सा हैं
नई दिल्ली:

अब यह  तो आप जानते ही हैं पिछले दिनों WTC Final के लिए टीम इंडिया का ऐलान होने के बाद घरेलू क्रिकेट में बल्ले से आग उगलने वाले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) कितने ज्यादा दुखी हैं. सरफराज ने अपनी अनदेखी के लिए सोशल मीडिया पर निराशा भी जाहिर की थी. और इसके बाद हर्षा भोगले सहित कई दिग्गजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जून में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले के लिए सरफराज को टीम में  जगह न देने के लिए बीसीसीआई की खासी आलोचना की थी. वहीं, फैंस का गुस्सा भी सोशल मीडिया पर फूटा था कि आईपीएल में बरसने वाले अजिंक्य रहाणे  को टीम में लिया गया, लेकिन पिछले दो घरेलू रणजी ट्रॉफी सीजन में रन बरसा रहे सरफराज को टीम में क्यों नहीं चुना गया. 

ऐसा लगता है कि सेलेक्टरों पर दबाव बना है. और अब बीसीसीआई अपने तरीके से दुखी सरफराज के घाव पर मरहम लगाने की कोशिश की है. एक अग्रणी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार जून 7 से 11 तक खेले जाने वाले WTC Final के लिए सरफराज खान को स्टैंड बायी खिलाड़ी चुनकर उन्हें संदेश दिया है कि बिल्कुल भी हताश न हों. और वह भविष्य में टीम इंडिया की प्लानिंग में हैं. 

वैसे सरफराज के अलावा झारखंड के ईशान किशन ऋतुराज गायकवाड़ , बंगाल के मुकेश कुमार और दिल्ली के नवदीप सैनी को भी स्टैंड बायी खिलाड़ी चुना गया है. वैसे कुछ लोग यह हैरानी प्रकट कर रहे हैं कि जब एक ही मैच खेला जाना है, तो इतने स्टैंड बाई क्यों रखे गए हैं. लेकिन अब खबरें ऐसी भी आ रही हैं कि WTC Final की तैयारी से पहले भारत कई प्रैक्टिस मैच भी खेल सकता है. प्ले-ऑफ में न पहुंचने वाली टीमों के कई भारतीय खिलाड़ी तैयारी के लिए पहले ही इंग्लैंड रवाना हो सकते है. बहरहाल, अब यह देखने की बात होगी कि अब जब टीम इंडिया WTC Final की तैयारी के लिए कुछ प्रैक्टिस मैच खेलने की योजना बना रही है, तो इन मैचों में सरफराज खान को खिलाया जाता है या नहीं. कारण यह है कि जब आपने स्टैंड बाई खिलाड़ियोंं को चुना है, तो मैच प्रैक्टिस तो उनके लिए भी जरूरी है. देखते हैं कि आगे क्या होता है.

Advertisement

ये भी पढें:

इस खिलाड़ी के आगे विराट की एक ना चली, बांउड्री लाइन पर ऐसे दिया झांसा, मुंह बनाकर चलते बने कोहली

Advertisement

विराट कोहली ने रचा इतिहास, टी20 में ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले विश्व के पहले क्रिकेटर बने

"मेरे नवजात बेटे को भी नहीं देख...", आरसीबी के खिलाफ मैच जिताऊ परफॉर्मेंस करने के बाद भावुक हुए वरुण चक्रवर्ती

Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ranthambore Tiger Attack: दादी की गोद से 7 साल के बच्चे को उठा ले गया बाघ | Khabron Ki Khabar