Ambati Rayudu on CSK next Captain: सीएसके के कप्तान धोनी (MS Dhoni) अगले साल आईपीएल (IPL) में बतौर खिलाड़ी खेलेंगे या नहीं, यह देखना दिलचस्प होने वाला है. वहीं, दिग्गज खिलाड़ी रहे अंबाती रायडू ने सीएसके के अगले कप्तान कौन होंगे, इसको लेकर भविष्यवाणी की है. रायडू ने BehindWoods TV के साथ बात करते हुए इस मुद्दे पर अपनी राय दी है. रायडू ने माना कि अब सीएसके भविष्य की ओर से देखेंगी. सीएसके की ओर से खेल चुके रायडू ने कहा कि, "फ्यूचर की बात करें तो मुझे लगता है कि ऋतुराज एक सही विकल्प हो सकते हैं. उसके अंदर कप्तान बनने की काबिलियत है. यदि माही भाई उसके साथ एक साल और वर्क करते हैं तो यकीनन सीएसके का नया कप्तान ऋतुराज हो सकते हैं. वह टैलेंटेड खिलाड़ी हैं."
रायडू ने आगे कहा कि, " भारत ने गायकवाड़ का सही उपयोग किया है. मुझे लगता है कि गायकवाड़ को तीनों फॉर्मेंट में टीम इंडिया का हिस्सा होना चाहिए." बता दें कि गायकवाड़ ने सीएसके (CSK) के लिए आईपीएल 2023 (IPL 2023) में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया, 16 मैचों में उन्होंने एक शतक और 14 अर्धशतकों की मदद से कुल 590 रन बनाए हैं.
एशियाई खेल 2023 के लिए सीएसके के सलामी बल्लेबाज को टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया गया है, एशियाई गेम्स में पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी.
वर्तमान में, 26 वर्षीय बल्लेबाज भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं, गायकवाड़ वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज का भी हिस्सा हैं. वनडे सीरीज 27 जुलाई से शुरू होगी. भारतीय टीम को 3 वनडे मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने हैं.
--- ये भी पढ़ें ---
* VIDEO: मां ने फोन पर दिया आशीर्वाद, तो मुकेश कुमार का खुल गया खाता, पेसर बोले कि मां यह नहीं जानतीं...
* तूफानी थ्रो के आगे फेल 'सुपरफिट' विराट कोहली, ऐसे हुए रन आउट, गुस्से से पटका बल्ला, Video