स्टीव स्मिथ ने चुनी T20 क्रिकेट की ड्रीम टीम, ​​​​​​​धोनी- हार्दिक नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बताया बेस्ट फिनिशर

Steve Smith on T20 Finisher, स्मिथ ने ड्रीम टी-20 बेस्ट फिनिशर बल्लेबाज के तौर पर हार्दिक और धोनी को नहीं चुना है बल्कि ....

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Steve Smith picking his dream T20 Finisher Batsman

Steve Smith on T20 Finisher Batsman: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने टी-20 क्रिकेट के लिए अपनी ड्रीम टीम का ऐलान किया है जिसमें उन्होंने ड्रीम ओपनर बल्लेबाज, ड्रीम फिनिशर बल्लेबाज, ड्रीम ऑलराउंडर के अलावा ड्रीम स्पिनर गेंदबाज को चुना है. ईएसपीएन के साथ बात करते हुए स्मिथ ने अपनी ड्रीम टी-20 टीम को लेक बात की है. स्मिथ ने ड्रीम टी-20 बेस्ट फिनिशर बल्लेबाज के तौर पर हार्दिक और धोनी को नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन को चुना है. बता दें कि हाल के समय में क्लासेन ने अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है. यही कारण है कि स्मिथ ने क्लासेन को बेस्ट फिनिशर के तौर पर अपनी टीम मे ंजगह दी है. 

वहीं, दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने ओपनर बल्लेबाज के लिए हेड और बटलर को चुनी है. ड्रीम ऑलराउंडर के लिए स्मिथ की पसंद जडेजा बने हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए क्लासेन ने पूरन को चुना है. 

इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने जसप्रीत बुमराह को ड्रीम पॉवर प्ले बॉलर और ड्रीम टी-20 डेथ बॉलर के तौर पर अपनी इस ड्रीम टी-20 टीम में जगह दी है 

Advertisement

Steve Smith dream T20  team

ट्रेविस हेड- जोस बटलर (ड्रीम टी-20 ओपनिंग बल्लेबाज)
हेनरिक क्लासेन (ड्रीम टी-20 फिनिशर बल्लेबाज)
रविंद्र जडेजा (ड्रीम टी-20 ऑलराराउंडर)
निकोलस पूरन (ड्रीम टी-20 बल्लेबाज/विकेटकीपर)
राशिद खान (ड्रीम टी-20 स्पिनर)
जसप्रीत बुमराह ( ड्रीम टी-20 पॉवर प्ले बॉलर)
जसप्रीत बुमराह (ड्रीम टी-20 डेथ बॉलर)

Advertisement

हेनरिक क्लासेन क्यों हैं इतने खास

बता दें कि हेनरिक क्लासेन एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो अपनी तेज बल्लेबाजी से विरोधी गेंदबाजों में खौंफ पैदा करने के लिए जाने जाते हैं. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में श्रीलंका के खिलाफ मैच में हेनरिक क्लासेन ने अपनी बल्लेबाजी का अलग रूप भी दिखाया है. लो स्कोरिंग वाले मैच में क्लासेन ने संभल कर बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाई थी. साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया था. इस मैच में क्लासेन ने 22 गेंद पर 19 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. हेनरिक क्लासेन ने अबतक 44 T20I मैचों में कुल 741 रन बनाए हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 145.01 का है. टी-20 में ओवरऑल 168.31 का स्ट्राइक रेट है.

Advertisement

ये भी पढ़े-  इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया T20 World Cup 2024 का विजेता

ये भी पढ़े-   यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव नहीं बल्कि यह खिलाड़ी साबित होगा T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का X- Factor, अंबाती रायडू ने बताया

ये भी पढ़े-  नाथन लियोन की भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा T20 World Cup 2024 का फाइनल

Featured Video Of The Day
Champions Trophy Final: Rohit Sharma की Captaincy में चैंपियंस ट्रॉफी जीत टीम इंडिया ने रचा इतिहास