'टेस्ट क्रिकेट को पुनर्जीवित किया', कोहली नहीं, वर्ल्ड क्रिकेट के इस बल्लेबाज को अपने बराबर मानते हैं विवियन रिचर्ड्स

Vivian Richards react on Virender Sehwag: विवियन रिचर्ड्स ने विश्व क्रिकेट के उस बल्लेबाज के बारे में बात की है जिसे वो अपने बराबर मानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Vivian Richards Big Statement on Virender Sehwag
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • विवियन रिचर्ड्स ने वीरेंद्र सहवाग को अपने बराबर आक्रामक बल्लेबाज माना और उनकी बल्लेबाजी की प्रशंसा की
  • रिचर्ड्स ने सहवाग को अफरीदी, गिलक्रिस्ट और गेल से बेहतर आक्रामकता वाला बल्लेबाज बताया
  • उन्होंने कहा कि वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट को उस समय पुनर्जीवित किया जब वह संकट में था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Vivian Richards on Virender Sehwag: दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज रहे विवियन रिचर्ड्स ने उस खिलाड़ी के बारे में बात की है जिसे  वो अपने बराबर मानते हैं. पूर्व वेस्टइंडीज दिग्गज ने विराट कोहली को अपने जैसा नहीं बल्कि वीरेंद्र सहवाग को अपने जैसा बल्लेबाज करार दिया है. डीडीसीए निदेशक श्याम शर्मा से बात करते हुए विवियन रिचर्ड्स ने सहवाग को लेकर अपनी राय दी. रिचर्ड्स ने कहा कि "वह वीरेन्द्र सहवाग को आक्रामकता के मामले में अपने बराबर पाते हैं और उन्हें अफरीदी, गिलक्रिस्ट और गेल से आगे मानते हैं. उन्होंने कहा कि "सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट को उस समय पुनर्जीवित किया जब वह मर रहा था. उन्हें गिल की शांति और धैर्य पसंद है."

बता दें कि वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर विवियन रिच‌र्ड्स नई दिल्ली के अरुण जेटली में खेले जा रहे भारत और वेस्टइंडीज मुकाबले को देखने पहुंचे थे. वहां उन्हें डीडीसीए निदेशक श्याम शर्मा   के साथ मैच देखते हुए देखा गया था. 

Photo Credit: ANI

सहवाग ने किया रिएक्ट

वीरेंद्र सहवाग ने विवियन रिचर्ड्स के बयान के बाद रिएक्ट किया है. पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर विवियन रिचर्ड्स को शुक्रिया कहा है. सहवाग ने अपने पोस्ट में लिखा, 'विनम्र, सर ..आपने गेंदबाजों को बल्लेबाजों से डराया है .मैंने बस इस परंपरा को अगली पीढ़ी के लिए जीवित रखा है. जब तक टेस्ट क्रिकेट में आक्रमण करने का आनंद रहेगा, तब तक यह कभी खत्म नहीं होगा!'

सहवाग के नाम दो तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड 

सहवाग ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने अपनी तेज बल्लेबाजी से दुनिया भर के गेंदबाजों को परेशान किया है. सहवाग ने टेस्ट में 82.23 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं. टेस्ट में सहवाग के नाम 8586 रन दर्ज है. उन्होंने 23 शतक और 32 अर्धशतक जमाए थे, टेस्ट में सहवाग के नाम दो तिहरा शतक जमाने का रिकॉर्ड दर्ज है.  

Advertisement

विवियन रिच‌र्ड्स दुनिया के सबसे स्टाइलिश क्रिकेटर

विवियन रिच‌र्ड्स ने अपने टेस्ट करियर में 121 मैच खेले और 24 शतक लगाने में सफल रहे थे. रिच‌र्ड्स को विश्व क्रिकेट का सबसे स्टाइलिश क्रिकेटर माना जाता है. सर विव रिचर्डस  जब भी बैटिंग करने जाते थे तो हमेशा चुइंगगम चबाते रहते थे. रिचर्ड्स ने दुनिया के दिग्गज गेंदबाजों का सामना किया, लेकिन उन्होंने कभी भी अपने करियर में हेलमेट नहीं पहना. खासतौर पर उस दौर में, जब एक ओवर में बाउंसरों की संख्या को लेकर भी कोई प्रतिबंध नहीं था. और पिच को कवर करने के नियम भी नहीं थे.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: पहले चरण के लिए थमेगा प्रचार का दौर, SIR का दूसरा चरण आज से होगा शुरु
Topics mentioned in this article