यह दिग्गज बना ऑस्ट्रेलिया का नया वनडे कप्तान, ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड का ऐलान

Pat Cummins ODI Captain: आखिरकार ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia Pat Cummins) ने बड़ा ऐलान कर दिया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस (Pat Cummins) को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पैट कमिंस बने ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम के नए कप्तान

Pat Cummins ODI Captain: आखिरकार ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia Pat Cummins) ने बड़ा ऐलान कर दिया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस (Pat Cummins) को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया है. कमिंस ऑस्ट्रेलिया के 27वें वनडे कप्तान होंगे. बता दें कि कमिंस पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के टेस्ट कप्तान हैं. वहीं, एरोन फिंच ऑस्ट्रेलियाई टीम के टी-20 कप्तान के पद पर बने हुए हैं. वनडे कप्तान बनाए जाने पर कमिंस ने अपनी बात रखते हुए कहा, 'मैंने फिंच के नेतृत्व में खेलने का भरपूर आनंद लिया है और उनके नेतृत्व से काफी कुछ सीखा है, हालांकि हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमारे पास एक ऐसी वनडे टीम है जिसमें काफी सारा अनुभव है.'

बता दें कि पहले ये भी चर्चा थी कि डेविड वॉर्नर को ऑस्ट्रेलिया का नया वनडे कप्तान बनाया जाएगा लेकिन आखिरकार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कमिंस को कप्तान बनाना ही उचित समझा.

दरअसल, अगले साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप भी होना है. ऐसे में पैट कमिंस को वनडे की भी कप्तानी देकर ऑस्ट्रेलिया ने टीम को एक नई दिशा देने की कोशिश की है. इस मौके पर चयनकर्ताओं के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा, 'पैट ने टेस्ट टीम की कप्तानी संभालने के बाद से शानदार काम किया है और वह भारत में 2023 World कप के लिए वनडे टीम का नेतृत्व करने के लिए तत्पर है.'

मल्टीप्लेक्स में INDvsPAK! अब टी20 वर्ल्ड कप के मैच INOX के सिनेमाघरों में देख सकेंगे आप, जानें डिटेल्स

T20 World Cup का आगाज, जानें शेड्यूल, भारत में कब और कितने बजे से देख पाएंगे मैच, दांव पर है 46 करोड़ रुपये की Prize Money

T20I World Cup Special: ये 6 घातक गेंदबाज़ करेंगे बल्लेबाज़ों की नाक में दम, ध्यान से देख लीजिए नाम

Featured Video Of The Day
Ganesh Chaturthi: क्यों होनी चाहिए गणेश मूर्ति में शस्त्र? Sunil Deodhar ने बताई वजह | Delhi News
Topics mentioned in this article