"हाथ जोड़ते हैं, बाइक राइडिंग से दूर रहे क्योंकि...", बाबर BMW बाइक चलाते दिखे, तो फैंस ने लगायी गुहार

अब जबकि पाकिस्तान कोई सीरीज नहीं खेल रहा है, तो पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) खाली समय का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) हाल ही में लाहौर की सड़कों पर अपनी BMW बाइक का लुत्फ उठाते देखे, तो इससे उनके चाहने वाले खासे चिंतित हो उठे. इस बाइक सवारी का वीडियो बाबर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है. इसमें उन्हें लाल रंग की बाइक की सवारी करते दिख रहे हैं. हालांकि, बाबर ने बाइक चलाते हुए पूरी सावधानी बरती है. लेकिन ज्यादातर फैंस ने हाथ जोड़ते हुए इमोजी से बाबर से गुहार लगायी है कि वह विश्व कप तक बाइक राइडिंग से पूरी तरह दूर रहें

उन्होंने हेलमेट पहना हुआ है, लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे प्रशंसक हैं, जिन्होंने कहा है कि पाक कप्तान को अपनी सुरक्षा को लेकर अनावश्यक जोखिम नहीं लेना चाहिए. खासतौर पर ऐसे समय जब पाकिस्तान को जल्द ही एशिया कप और इसके बाद विश्व कप में भाग लेना है. आप बाबर की तस्वीरों पर फैंस की प्रतिक्रिया से यह समझ सकते हैं कि ये अपने कप्तान की सुरक्षा को लेकर कितने ज्यादा चिंतित हैं. यह देखिए आप

आप बहुमूल्य हैं...!

राइड सेफ प्लीज

हाथ जोड़कर गुहार है कि..य

ध्यान से भाई

--- ये भी पढ़ें ---

* MI के इन तीन खिलाड़ियों ने Naveen Ul Haq को पढ़ाया Sweet Mango का पाठ, तस्वीरें हुई वायरल

* Naveen Ul Haq के जश्न के अंदाज पर Sunil Gavaskar का बड़ा बयान, "इसे समझ नहीं पाया"

LSG vs MI IPL 2023 Eliminator: Lucknow Tournament से बाहर, Qualifier-2 में अब MI की भिड़ंत GT से

Featured Video Of The Day
Indian Navy को मिलेगी INS Surat, INS वाघशीर और INS नीलगिरि की सौगात | Mumbai | PM Modi
Topics mentioned in this article