नितीश रेड्डी के लिए क्यों उनके पिता ने छोड़ी नौकरी? वजह जान आप भी उन्हें करेंगे सलाम

Nitish Reddy Father Left Job For Son Cricket Career: नितीश रेड्डी के पिता का नाम मुत्याला रेड्डी है, जो आंध्र प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं. नितीश को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था. उनके करियर को संवारने के लिए उन्होंने अपनी नौकरी तक छोड़ दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Nitish Reddy

Nitish Reddy Father Left Job For Son Cricket Career: दूसरे टी20 मुकाबले में खेली गई आतिशी पारी के बाद से हर किसी के जुबान पर नितीश रेड्डी का नाम है. मगर नितीश इस मुकाम तक पहुंचे कैसे? यह कहानी बड़ी रोचक है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि उन्हें उनके अथक प्रयास ने इस मुकाम तक पहुंचाया है. मगर उनके पिता के योगदान को भी नहीं भुलाया जा सकता है. उनके कठिन सफर में वह हमेशा साए की तरह बनकर रहे. जिसके बाद वह विश्व पटल पर उभरकर सामने आए हैं.

बेटे के करियर के लिए नितीश के पिता ने छोड़ दी नौकरी 

नितीश रेड्डी के पिता का नाम मुत्याला रेड्डी है, जो आंध्र प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं. नितीश को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था. अपने बेटे के इसी शौक को देखते हुए उन्होंने इसी दिशा में उनकी करियर बनाने की ठानी. शुरूआती समय में वह प्लास्टिक बॉल से क्रिकेट खेला करते थे. 

जब नितीश क्रिकेट का ककहरा सीख रहे थे. उसी दौरान उनके पिता मुत्याला रेड्डी को उनकी कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने विशाखापट्टनम से उदयपुर में ट्रांसफर कर दिया. मुत्याला इस ट्रांसफर से परेशान हो गए और उन्हें अपने बच्चे के करियर का डर सताने लगी. जिसके बाद उन्होंने बड़ा फैसला लिया और उन्होंने नौकरी छोड़ दी. 

Advertisement

नौकरी छोड़ने की वजह 

मुत्याला रेड्डी के नौकरी छोड़ने के पीछे की मुख्य वजह यह थी कि अगर कहीं वह उदयपुर शिफ्ट हो जाते हैं तो उनके बच्चे की करियर राजनीति की भेंट ना चढ़ जाए. ऐसे में उन्होंने अपना पूरा ध्यान नितीश के करियर को सवांरने में लगाया. 

Advertisement

मुत्याला का नौकरी छोड़ना आसान नहीं था. सगे संबंधियों ने उनके इस फैसले पर काफी सवाल उठाए. मगर वह अपने फैसले पर अडिग रहे. नतीजा आज सबके सामने है. नितीश बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम तक पहुंच गए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- बतौर क्रिकेटर कुछ नहीं कर पाए ये 3 दिग्गज, लेकिन कोचिंग में गाड़ा झंडा, किसी ने जिताए वर्ल्ड कप तो किसी ने चैंपियंस ट्रॉफी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan Train Hijack: Balochistan Train Rescue Operation का पहला वीडियो | Breaking News
Topics mentioned in this article