किरॉन पोलार्ड (Kieron Pollard) के इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद अब वेस्टइंडीज क्रिकेट ने टी-20 और वनडे के लिए अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. विस्फोटक निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) अब वेस्टइंडीज के नए कप्तान बनाए गए हैं. पूरन को वनडे औऱ टी-20 की कप्तानी सौंपी गई है. वेस्टइंडीज क्रिकेट से सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी साझा की है. वेस्टइंडीज क्रिकेट ने प्रेस रिलीज में कहा है कि, 'उनकी नियुक्ति 2022 में होने वाले ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप और अक्टूबर 2023 में ICC पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप तक के लिए की गई है. वहीं, शाई होप को ODI टीम के उप-कप्तान के रूप में चुना गया है.
IPL 2022 का मेगा फाइनल किस मैदान पर होगा, BCCI ने प्लेऑफ के पूरे शेड्यूल का किया ऐलान
प्रेस रिलीज में क्रिकेट वेस्टइंडीज ने पूरन को लेकर बात की और कहा है कि, 'निकोलस पूरन एक विशेष रूप से प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं, और सफेद गेंद में कप्तानी संभालने के लिए सही व्यक्ति हैं. हमें विश्वास है कि वह तेजी से और सफलतापूर्वक नेतृत्व सीखने की अवस्था पर चढ़ना जारी रखेंगे. मैं वेस्टइंडीज क्रिकेट के सभी हितधारकों से निकोलस को वह समर्थन और प्रोत्साहन देने की अपील करता हूं जिसके वह हकदार हैं.”
IPL 2022: विटोरी और इमरान ताहिर ने की DRS के जरिए 'वाइड बॉल' चेक करने की मांग
टी-20 और वनडे में कप्तानी पद को स्वीकार करते हुए पूरन ने कहा, 'मैं वास्तव में वेस्टइंडीज टीम का कप्तान नियुक्त होने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. कई दिग्गजों के नक्शेकदम पर चल रहा हूं, जिन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए एक अद्भुत विरासत बनाई है, यह वास्तव में एक प्रतिष्ठित भूमिका है, क्रिकेट वह ताकत है जो हम सभी वेस्टइंडीज को एक साथ लाती है."
उन्होंने कहा, "कप्तान बनना वास्तव में मेरे अब तक के करियर का मुख्य आकर्षण है और मैं अपने प्रशंसकों और समर्थकों के लिए मैदान पर महान चीजों को हासिल करने के लिए टीम को आगे बढ़ाना चाहता हूं." कप्तान के रूप में उनकी पहली सीरीज नीदरलैंड में 31 मई से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी.