Nicholas Pooran: निकोलस पूरन ने ध्वस्त किया युवराज सिंह का रिकॉर्ड, आईपीएल में पूरे किए 150 छक्के

Nicholas Pooran 150 Sixes: निकोलस पूरन इस आईपीएल सीजन में छक्कों की बरसात कर रहे हैं. लीग के पांच मैचों में उन्होंने अभी तक 24 छक्के और 25 चौके जड़े हैं. मंगलवार को कोलकाता के खिलाफ उन्होंने छक्कों के मामले में एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Nicholas Pooran: आईपीएल में नए सिक्सर किंग बने निकोलस पूरन

Nicholas Pooran 150 Sixes: लखनऊ सुपर जायंट्स ने निकोलस पूरन और मिचेल मार्श की आतिशी पारियों की बदौलत कोलकाता नाईट राइडर्स को उसके ही घरेलू मैदान में रोमांचक मुकाबले में चार रन से हरा दिया.  लखनऊ ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 238 रन का विशाल स्कोर बनाया था और फिर जबरदस्त संघर्ष में कोलकाता को सात विकेट पर 234 रन पर रोक दिया. लखनऊ की पांच मैचों में यह तीसरी जीत है जबकि कोलकाता को पांच मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ के निकोलस पूरन को उनकी आतिशी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.

जबरदस्त फॉर्म में निकोलस पूरन

निकोलस पूरन ने कोलकाता के खिलाफ 36 गेंदों में सात चौके और आठ छक्कों के दम पर नाबाद 87 रनों की पारी खेली थी. पूरन इस सीजन जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने दिल्ली के खिलाफ, जो लखनऊ का सीजन ओपनर था, 30 गेंदों में छह चौके और सात छक्कों के दम पर 75 रनों की पारी खेली थी. हैदराबाद के खिलाफ भी उन्होंने 70 रन बनाए थे और अपनी पारी में उन्होंने छह छक्के लगाए थे. पूरन ने पंजाब  के खिलाफ 44 रनों की पारी खेली थी और दो छक्के लगाए थे. हालांकि, मुंबई के खिलाफ वो सस्ते में आउट हो गए थे.

युवराज सिंह ने निकले आगे

कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में निकोलस पूरन ने आईपीएल में अपने 150 छक्के पूरे किए. आईपीएल में पूरन के नाम अब 81 मैचों की 78 पारियों में 151 छक्के हैं. वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के नाम आईपीएल में 149 छक्के हैं. युवराज ने आईपीएल में 132 मैचों में 149 छक्के जड़े हैं. अगर पूरन इसी तरह छक्के बरसाते रहे तो वह इस सीजन से पहले आईपीएल में अपने 200 छक्कों का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. आईपीएल में अभी तक केवल 10 बल्लेबाज ऐसे हैं, जिन्होंने 200 या उससे अधिक छक्के लगाए हैं.

Advertisement

आईपीएल में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

आईपीएल में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 142 मैचों में 357 छक्के जड़े हैं. जबकि इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर रोहित शर्मा हैं, जिनके नाम आईपीएल में 282 छक्के हैं. वहीं विराट कोहली के नाम आईपीएल में 278, महेंद्र सिंह धोनी के नाम 259 और एबी डिविलियर्स के नाम 251 छक्के हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Priyansh Arya: "सबसे खास बात यह थी..." प्रियांश आर्य की पारी से गदगद हुए बचपन के कोच, तूफानी पारी को लेकर दिया बड़ा बयान

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्रिस गेल या विराट कोहली नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर ने बताया इस बल्लेबाज ने खेली आईपीएल इतिहास की सर्वश्रेष्ठ पारी

Advertisement
Featured Video Of The Day
College में गोबर पोतने से लेकर, चलते फिरते Bed और Mosquito मारने के रिकॉर्ड तक देखें Viral Videos