Nicholas Pooran: निकोलस पूरन ने तोड़ा 'यूनिवर्स बॉस' का 9 साल पुराना महारिकॉर्ड, विश्व क्रिकेट में मची खलबली

Nicholas Pooran: त्रिनिदाद राइडर्स के लिए खेलते हुए निकोलस पूरन ने 97 रनों की पारी खेलते हुए क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Nicholas Pooran Breaks Chris Gayle Record

Nicholas Pooran Most Sixes in a Calender Year: त्रिनिडाड नाइट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक छक्के लगाकर क्रिस गेल के लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अपनी इस यादगार पारी में पूरन ने मात्र 43 गेंदों में 97 रन बना डाले. उनकी इस पारी में छक्कों की बरसात देखने को मिली. उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से फैंसको रोमांचित कर दिया और यूनिवर्स बॉस का रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया. इससे पहले क्रिस गेल के नाम एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज था, लेकिन पूरन ने अपनी शानदार फॉर्म से इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया. पूरन की इस उपलब्धि ने क्रिकेट जगत में एक नया अध्याय जोड़ दिया है.

वार्नर पार्क में खेले गए मैच में पूरन ने महज 43 गेंदों में 97 रनों की तूफानी पारी खेली. उनकी इस पारी में 9 छक्के लगाए. छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. क्रिस गेल ने साल 2015 में कुल 135 छक्के जड़े थे, वही यूनिवर्स बॉस ने साल 2011 में 116 छक्के और साल 2012 में भी 121 छक्के लगाए थे, वहीं अब गेल के इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़कर पूरन ने साल 2024 में अब तक 139 छक्के जड़ चुके हैं. पूरन की इस पारी ने न केवल त्रिनिडाड नाइट राइडर्स को जीत दिलाई बल्कि पूरे क्रिकेट जगत में सनसनी फैला दी है और एक बार फिर साबित कर दिया कि वह T20 क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं.

Advertisement

एक साल में सबसे अधिक छक्के 

139* - निकोलस पूरन (2024)
135 - क्रिस गेल (2015)
121 - क्रिस गेल (2012)
116 - क्रिस गेल (2011)
112 - क्रिस गेल (2016)
101 - क्रिस गेल (2017)
101 - आंद्रे रसेल (2019)
100 - क्रिस गेल (2013)

Advertisement

Featured Video Of The Day
IPL 2025 Schedule | RCB out of WPL Final | Pakistan cricket is in ICU: Shahid Afridi | Sports News
Topics mentioned in this article