Nicholas Pooran Most Sixes in a Calender Year: त्रिनिडाड नाइट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक छक्के लगाकर क्रिस गेल के लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अपनी इस यादगार पारी में पूरन ने मात्र 43 गेंदों में 97 रन बना डाले. उनकी इस पारी में छक्कों की बरसात देखने को मिली. उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से फैंसको रोमांचित कर दिया और यूनिवर्स बॉस का रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया. इससे पहले क्रिस गेल के नाम एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज था, लेकिन पूरन ने अपनी शानदार फॉर्म से इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया. पूरन की इस उपलब्धि ने क्रिकेट जगत में एक नया अध्याय जोड़ दिया है.
वार्नर पार्क में खेले गए मैच में पूरन ने महज 43 गेंदों में 97 रनों की तूफानी पारी खेली. उनकी इस पारी में 9 छक्के लगाए. छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. क्रिस गेल ने साल 2015 में कुल 135 छक्के जड़े थे, वही यूनिवर्स बॉस ने साल 2011 में 116 छक्के और साल 2012 में भी 121 छक्के लगाए थे, वहीं अब गेल के इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़कर पूरन ने साल 2024 में अब तक 139 छक्के जड़ चुके हैं. पूरन की इस पारी ने न केवल त्रिनिडाड नाइट राइडर्स को जीत दिलाई बल्कि पूरे क्रिकेट जगत में सनसनी फैला दी है और एक बार फिर साबित कर दिया कि वह T20 क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं.
एक साल में सबसे अधिक छक्के
139* - निकोलस पूरन (2024)
135 - क्रिस गेल (2015)
121 - क्रिस गेल (2012)
116 - क्रिस गेल (2011)
112 - क्रिस गेल (2016)
101 - क्रिस गेल (2017)
101 - आंद्रे रसेल (2019)
100 - क्रिस गेल (2013)