न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर ने भारत में वनडे विश्व कप में खेलने का जताई इच्छा, इस कारण से नहीं हैं टीम में शामिल

ट्रेंट बोल्ट ने न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ अनुबंध से बाहर रहने का फैसला किया है लेकिन इस तेज़ गेंदबाज़ की दिली इच्छा है कि वे इस साल के आखिर में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में अपनी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनें.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर ने भारत में वनडे विश्व कप में खेलने का जताई इच्छा, इस कारण से नहीं हैं टीम में शामिल
नई दिल्ली:

ट्रेंट बोल्ट ने न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ अनुबंध से बाहर रहने का फैसला किया है लेकिन इस तेज़ गेंदबाज़ की दिली इच्छा है कि वे इस साल के आखिर में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में अपनी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनें. बोल्ट अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने और विश्वभर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के लिए पिछले साल अगस्त में न्यूजीलैंड क्रिकेट के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर हो गए थे.

इस 33 वर्षीय खिलाड़ी को पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद से टीम में नहीं चुना गया क्योंकि चयनकर्ताओं ने अनुबंधित खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी. बोल्ट ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा,‘‘ मेरी अब भी दिली इच्छा है कि मैं न्यूजीलैंड की तरफ से क्रिकेट खेलूं. मैं भाग्यशाली रहा कि मुझे न्यूजीलैंड की तरफ से 13 साल तक खेलने का मौका मिला. मेरी अब भी विश्वकप में खेलने की दिली इच्छा है.''

न्यूजीलैंड 2019 में विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खिताब जीतने से चूक गया था लेकिन बोल्ट का मानना है कि भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाली इस प्रतियोगिता में उनकी टीम चैंपियन बन सकती है.उन्होंने कहा,‘‘ मुझे याद है कि 2019 के फाइनल के बाद मैंने केन (विलियमसन) से कहा था कि हमें भारत में 2023 में फिर से इस मुकाम पर पहुंचना है. यह दुखद है कि उसका घुटना चोटिल हो गया है लेकिन वह विश्वकप तक फिट होने के लिए अपनी तरफ से पूरे प्रयास करेगा. यह इतना शानदार टूर्नामेंट है और मैं निश्चित तौर पर इसका हिस्सा बनना चाहूंगा.''

Advertisement

विलियमसन आईपीएल के शुरू में चोटिल हो गए थे और उनका विश्वकप में खेलना संदिग्ध है. बोल्ट ने कहा,‘‘ वनडे में हमारी टीम शानदार है और हमारे पास कुछ बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं जिन्हें भारत में खेलने का काफी अनुभव है जो विश्वकप में काम आएगा.''

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "IPL 2023: शिखर धवन ने लगाया ख़ास ‘अर्धशतक', कोहली-वॉर्नर के बाद ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी
* Asia Cup 2023: पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, अब श्रीलंका में हो सकता है टूर्नामेंट का आयोजन - रिपोर्ट्स

Advertisement
Featured Video Of The Day
Oppo K13 5G Review: 5g Budget Segment में बड़ी 7000 mAh बैटरी और Powerful Processor से लैस Phone
Topics mentioned in this article