पुणे नगर निगम चुनाव 2026 में शिवसेना के दो उम्मीदवारों के बीच एबी फॉर्म को लेकर विवाद हो गया. उद्धव कांबले ने मच्छिंद्र ढवले का एबी फॉर्म छीनकर फाड़ दिया और उसे निगल लिया. पार्टी ने गलती से एक ही प्रभाग में दो उम्मीदवारों को एक साथ आधिकारिक एबी फॉर्म दे दिए थे.