New Zealand Vs Pakistan 1st T20I : न्यूजीलैंड के दौरे पर पाकिस्तान (NZ vs PAK, T20I) की टीम 5 टी-20 मैचों की सीरीज और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है. सीरीज का पहला मैच 15 मार्च से शुरू होगा. चैंपियंस ट्रॉफी में खराब परफॉर्मेंस के बाद पाकिस्तान की टीम इस सीरीज में अच्छा खेलकर अपने फैन्स को खुश करने की कोशिश करेगी. बता दें कि पहला टी-20 मैच हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा. सीरीज के पहले मैच में शाहीन अफरीदी के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा.
शाहीन अफरीदी इतिहास रचने के करीब
पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी इतिहास रचने के करीब हैं. बता दें कि इस टी-20 सीरीज में शाहिन 6 विकेट लेने में सफल रहे तो वो न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच खेले गए टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. इस समय पाक-न्यूजीलैंड टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड टिम साउदी के नाम है. टिम साउदी ने पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी20 सीरीज में 38 विकेट लेने में सफल रहे हैं. इस समय शाहिन ने 33 विकेट चटकाए हैं .
हारिस रऊफ की नजर भी इस रिकॉर्ड पर
शाहीन के अलावा अगर हारिस रऊफ इस सीरीज में 7 विकेट लेने में सफल रहे तो वो इस फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. ऐसे में शाहीन औरहारिस रऊफ के बीच सबसे ज्यादा विकेट लेने की जंग होगी. देखना दिलचस्प होगा कि दोनों में से कौन गेंदबाज टिम साउदी के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाने में सफल रहेगा.
न्यूज़ीलैंड की टीम
माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, मिच हे, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, विल ओ'रूर्के, टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी।
पाकिस्तान की टीम
सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान, अब्दुल समद, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन नवाज, जहांदाद खान, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हारिस, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मोकिम और उस्मान खान।