अफ़ग़ानिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूज़ीलैंड और अफ़ग़ानिस्तान के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

अफ़ग़ानिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

अफ़ग़ानिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड लेटेस्ट स्कोर

तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज के ये पहला मुकाबला जहाँ न्यूज़ीलैंड ने अफगानिस्तान को 11 गेंदों पहले 8 विकटों से शिकस्त देते हुए मुकाबले को जीत लिया और सेमी फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर लिया| अभी के लिए इतना ही अब आपसे हम मिलते हैं आज के डबल हेडर के दूसरे मैच में जहाँ पाकिस्तान और स्कॉटलैंड के कप्तान टॉस के लिए शारजाह के मैदान पर कुछ ही देर में आयेंगे...

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि यह एक मजबूत प्रदर्शन था। उन्हें सभी विभागों में मैच विनर मिले हैं। गेम को सीधे ऊपर से सेट करना अच्छा था, उन्हें 150-155 के स्कोर तक सीमित रखना था। दूसरी पारी में, हमने चीजों को सरल रखने की कोशिश की और सफलता पूर्वक लक्ष्य को हासिल किया जो काफी अच्छी बात है|


अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने बात करते हुए कहा कि पहले बल्लेबाजी करने और बोर्ड पर अच्छा स्कोर करने की हमारी योजना थी। हमने अच्छी शुरुआत नहीं की, शुरुआती विकेट, हमने साझेदारी की लेकिन अंत अच्छा नहीं किया। इस पिच पर हम 30 रन कम थे। हम 140-160 पर नजर गड़ाए हुए थे, यह एक अच्छा स्कोर होता। हमारी गेंदबाजी मजबूत है, लेकिन हमें अच्छा स्कोर नहीं मिला। हमने इस मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की और वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। हमारे पास यूएई में खेलने का काफी अनुभव है, हम इस टूर्नामेंट से काफी सकारात्मक चीजें लेते हैं।

ट्रेंट बोल्ट को प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया| जिसे हासिल करने के बड़ा उन्होंने कहा कि आज दोपहर यहां प्रदर्शन की शुरुआत करके अच्छा लगा। अब हम टूर्नामेंट के खिताबी अंत के लिए आगे बढ़ते हैं। लड़के अच्छा महसूस कर रहे हैं। दिन के खेल और रात के खेल में बहुत अंतर होता है। हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। उम्मीद है कि हम इसे जारी रख सकते हैं। हमने आज पीछा करने के बारे में बात की थी और खुशी है कि हमने उस काम को अंजाम दिया।

अफगानी स्पिनरों को इन दो बल्लेबाजों ने बड़ी समझ बूझ के साथ खेला और अंत में एक बड़े मार्जिन से अपनी टीम को फिनिशिंग लाइन तक ले गए| लेकिन उनकी इस जीत के साथ करोड़ो भारतीय क्रिकेट फैन्स का दिल टूट गया| अब हमें चार सेमी फाइनलिस्ट मिल चुके हैं, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड, अब खिताब इनमें से कौन ले जाएगा कुछ ही दिनों में पता चल जाएगा|

बहरहाल, इस रन चेज़ पर अगर रौशनी डालें तो 125 रनों के इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत सही रही और पॉवर प्ले के दौरान एक विकेट खोकर 45 रन बनाए| स्टार्ट तो अच्छी हुई लेकिन पहला विकेट गंवाने पर थोड़ा सा बैकफुट पर गई थी केन एंड कम्पनी| उसके बाद गप्टिल (28) ने फिर यहाँ पर आकर अपना रंग दिखाया और एक के बाद एक बड़े शॉट्स लगाने शुरू कर दिए| उनके आउट होने के बाद कप्तान केन ने कांवे के साथ मिलकर अर्ध शतकीय साझेदारी करते हुए इस रन चेज़ में खुदको बनाए रखा|

कीवी टीम, जिसे हम और आप डू और डाई मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए ना जाने कितने समय से देखते आ रहे, अज भी इस टीम ने कुछ वैसा ही प्रदर्शन देते हुए इस टी20 वर्ल्ड कप में अपनी दावेदारी पेश कर दी है| सभी का मानना की अफगानिस्तान से उन्हें एक करारी टक्कर मिलेगी लेकिन जिस तरह से कीवी टीम ने पूरे मुकाबले में अपना दबदबा बनाए रखा, ये बात पूरी तरह से ग़लत साबित हो गई|

न्यूज़ीलैंड ने अफगानिस्तान को 11 गेंदों पहले 8 विकटों से शिकस्त दे दिया| इस जीत के साथ सेमी फ़ाइनल में पाकिस्तान के साथ इस ग्रुप से किया क्वालीफाई| हार अफगानिस्तान को मिली लेकिन दिल भारतीय टीम का टूटा| और अब टीम इंडिया का सेमी में पहुँचने का सपना पूरी तरह से हुआ चकना चूर| अब भारत का जो अगला मुकाबला नामीबिया से होगा वो महज़ औपचारिकता ही होगी| वहीँ इस मुकाबले में टॉस जीतकर अफगानी कप्तानका पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ठीक तो था लेकिन वो उसे सही तरीके से इम्प्लीमेंट नहीं कर पाए| नजीब जाद्रान को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज़ 20 रनों के आंकड़े के आस पास भी नहीं पहुँच पाया|

18.1 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ न्यूज़ीलैंड ने अफगानिस्तान को 11 गेंदों पहले 8 विकटों से शिकस्त देते हुए मुकाबले को जीत लिया और सेमी फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर लिया| आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन हासिल किया|

17.6 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!! इसी के साथ स्कोर भी हुआ बराबर! अब जीत से एक रन दूर कीवी टीम|

17.5 ओवर (1 रन) मिड ऑफ़ पर इस गेंद को ड्राइव किया, सिंगल ही हासिल हुआ| लक्ष्य से दो रन दूर|

17.4 ओवर (1 रन) इस बार लेग साइड पर रखी गई गेंद, फ्लिक किया, सिंगल हासिल हुआ|

17.3 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को डीप पॉइंट की तरफ खेला, एक ही रन मिलेगा|

17.2 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

17.1 ओवर (2 रन) क़दमों का इस्तेमाल, कवर्स की दिशा में शॉट खेला, फील्डर वहां तैनात, दो रन मिल गए| अब लक्ष्य से 5 रन दूर न्यूजीलैंड|

16.6 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन ले लिया| न्यूज़ीलैंड की टीम को जीत के लिए 18 गेंदों पर 7 रन चाहिए|

16.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

16.4 ओवर (2 रन) इनोवेटिव शॉट!! बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप खेलते हुए अपने खाते में दो रन डाले|

16.4 ओवर (1 रन) वाइड!! क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

16.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| लेग स्टंप पर डाली हुई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई बॉल सीधे पैड्स को जा लगी| रन नहीं आया|

16.2 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! चौका मिलेगा!!! ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ, रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| न्यूज़ीलैंड vs अफ़ग़ानिस्तान: Super 12 - Match 40: Devon Conway hits Mujeeb Ur Rahman for a 4! NZ 113/2 (16.2 Ov). Target: 125; RRR: 3.27

16.1 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

15.6 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला| न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए 24 गेंदों पर 17 रन चाहिए|

15.5 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार कवर ड्राइव !!! बेहतरीन टच में नज़र आते हुए केन वेलियमसन, आगे डाली हुई गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया, गैप में गई बॉल कोई मौका नही किसी भी खिलाड़ी के पास उसे रुकने का बॉल गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| न्यूज़ीलैंड vs अफ़ग़ानिस्तान: Super 12 - Match 40: Kane Williamson hits Hamid Hassan for a 4! NZ 107/2 (15.5 Ov). Target: 125; RRR: 4.32

15.4 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! पुल मारने गए थे लेकिन बीट हुए| शरीर से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

15.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|

15.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

मैच रिपोर्ट