IND vs NZ: टीम को झटका, दूसरे टेस्ट से बाहर हुए तीन बड़े भारतीय खिलाड़ी

IND vs NZ 2nd Test: दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के 3 खिलाड़ी चोट की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
दूसरे टेस्ट से बाहर हुए जडेजा, रहाणे और इशांत शर्मा
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दूसरे टेस्ट से बाहर हुए जडेजा और रहाणे
  • इशांत शर्मा भी चोट की वजह से बाहर
  • सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच वानखेड़े में खेला जाएगा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

IND vs NZ 2nd Test: दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के 3 खिलाड़ी चोट की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी साझा की है. दूसरे टेस्ट से बाहर होने वाले खिलाड़ी रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा और रहाणे हैं. तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को कानपुर में पहले टेस्ट मैच के अंतिम दिन उनकी बायीं छोटी उंगली में चोट लगी थी. उनकी यह चोट ठीक नहीं हो पाई है, जिसके कारण उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर होना पड़ा है. इसके अलावा रवींद्र जडेजा को कानपुर में पहले टेस्ट मैच के दौरान दाहिने हाथ में चोट लग गई थी, स्कैन कराने के बाद पता चला कि सूजन है. उन्हें आराम की सलाह दी गई है और इसलिए वह मुंबई में दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. 

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दोनों पारियों में हैट्रिक विकेट लेने वाला इकलौता गेंदबाज

वहीं, अजिंक्य रहाणे कानपुर में पहले टेस्ट मैच के अंतिम दिन क्षेत्ररक्षण के दौरान बाएं हैमस्ट्रिंग में मामूली खिंचाव से जूझ रहे थे, चूंकि वह पूरी तरह से ठीक नहीं हैं, इसलिए उन्हें मुंबई में दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है.

Advertisement

Ashes 2021-22: पहले टेस्ट के लिए शेन वार्न ने चुनी ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग XI, इस खिलाड़ी को शामिल कर चौंका दिया

Advertisement

अब जब तीन खिलाड़ी दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं तो भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, इसको लेकर अब फैन्स के बीच जिज्ञासा और बढ़ गई है. उम्मीद की जा रही है कि केएस भरत को आजके टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.

Advertisement

बता दें कि रात को हुई भारी बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट शुरू होने में शुक्रवार को विलंब हो गया है. अंपायर 10 . 30 पर पिच का मुआयना करेंगे जिसके बाद टॉस होगा. पहला टेस्ट कानपुर में हुआ था जो ड्रॉ रहा था. 

Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा.

Featured Video Of The Day
Justice Yashwant Verma को हटाने के लिए सभी दल सहमत, Supreme Court कमेटी ने की थी सिफारिश