AUS vs NZ: 12 साल का शानदार करियर...प्लेइंग इलेवन में नहीं मिली जगह तो मैच से 48 घंटे पहले लिया संन्यास

Neil Wagner announced retirement: 37 साल के तेज गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुना गया था, लेकिन वेलिंगटन में होने वाले सीरीज के पहले टेस्ट के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करने का फैसला लिया गया है, जिसके बाद तेज गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Neil Wagner: प्लेइंग इलेवन में नहीं मिली जगह तो मैच से 48 घंटे पहले लिया संन्यास

Neil Wagner has announced his retirement: ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी न्यूजीलैंड के दौरे पर है. हाल ही में दोनों देशों के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज हुई, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया. दोनों देश अब दो टेस्ट मैचों की सीरीज में आमने-सामने होंगे. इस सीरीज का पहला मुकाबला 29 फरवरी से खेला जाना है और उससे पहले मेजबान टीम को बड़ा झटका लगा है. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है. नील वैगनर ने 2012 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और उन्होंने ब्लैक कैप्स के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट इसी साल खेला था.

37 साल के तेज गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुना गया था, लेकिन वेलिंगटन में होने वाले सीरीज के पहले टेस्ट के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करने का फैसला लिया गया है, जिसके बाद तेज गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. वैगनर ने मंगलवार को एक प्रेंस कॉन्फ्रेंस में अपने संन्यास का ऐलान किया है.

आईसीसी के अनुसार, वैगनर ने कहा,"यह एक भावनात्मक सप्ताह रहा है. जिस चीज़ को आपने बहुत कुछ दिया है और जिससे आपने बहुत कुछ पाया है, उससे दूर जाना आसान नहीं है, लेकिन अब दूसरों के लिए आगे बढ़ने और इस टीम को आगे ले जाने का समय आ गया है. मैंने ब्लैक कैप्स के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने के हर एक पल का आनंद लिया है और एक टीम के रूप में हम जो कुछ भी हासिल कर पाए हैं उस पर मुझे गर्व है."

बता दें, नील वैगनर ने न्यूजीलैंड के लिए कोई वनडे या टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए खेले 64 टेस्ट की 122 पारियों में 27.57 की औसत और 3.13 की इकॉनमी रेट से 260 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 39 रन देकर 7 विकेट है. उन्होंने अपने करियर में 13 बार फोर विकेट हॉल लिए हैं जबकि 9 बार फाइव विकेट हॉल लिए हैं. नील वैगनर ने न्यूजीलैंड के लिए 875 रन भी बनाए हैं. नील वैगनर के नाम टेस्ट में एक अर्द्धशतक भी है.

नील वैगनर न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वालों की गेंदबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं. उनसे आगे सर रिचर्ड हैडली (431), टिम साउदी (376), डैनियल विटोरी (361) और ट्रेंट बाउल्ट (317) है. वैगनर न्यूजीलैंड को उस टीम का हिस्सा थे, जिसने भारत को पहले आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम किया था. वैगनर ने 2021 में साउथेम्प्टन में भारत हुए मुकाबले में तीन विकेट झटके थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: "जीत जैसी बोरिंग चीज भारत..." वीरेंद्र सहवाग ने WTC प्वाइंट टेबल शेयर कर उड़ाया इंग्लैंड का मजाक

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "उनको खिलाने का कोई मतलब नहीं..." रोहित शर्मा ने मैच के बाद बड़ा बयान देकर मचाई सनसनी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुनिए देशभक्ति से जुड़ी कविताएं | Arz Kiya Hai
Topics mentioned in this article