हार्ट सर्जरी के बाद न्यूजीलैंड पूर्व ऑलराउंडर क्रिस क्रेन्स को मारा लकवा, फैन्स दुआएं कर रहे

न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस क्रेन्स (Chris Cairns) की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. हाल ही में उनकी इमर्जेंसी हालात में कैनबरा के एक अस्पताल में हार्ट सर्जरी हुई. सर्जरी के दौरान स्ट्रोक होने से उनके पैरों में लकवा मार दिया है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
हार्ट सर्जरी के बाद न्यूजीलैंड पूर्व ऑलराउंडर क्रिस क्रेन्स को मारा लकवा

न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस क्रेन्स (Chris Cairns) की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. हाल ही में उनकी इमर्जेंसी हालात में कैनबरा के एक अस्पताल में हार्ट सर्जरी हुई. सर्जरी के दौरान स्ट्रोक होने से उनके पैरों में लकवा मार दिया है. अस्पताल में क्रेन्स को कई ऑपरेशंस से गुजरना पड़ा था. 2000 के दशक की शुरुआत में दुनिया के शीर्ष ऑलराउंडरों में से एक 51 वर्षीय केयर्न्स को इस महीने दिल की बीमारी का सामना करना पड़ा था. सर्जरी के बाद परिवार वालों ने उनकी तबीयत को लेकर बयान दिया है और कहा कि, स्ट्रोक के होने इससे उनके पैरों में लकवा हो गया है, अब वो ऑस्ट्रेलिया के स्पाइन हॉस्पिटल में रीहैब से गुजरेंगे'.

दुनिया के टॉप-4 गेंदबाज का दिखेगा IPL के दूसरे फेज में जलवा, इन टीमों को मिला दिग्गज गेंदबाजों का साथ

Advertisement

बता दें कि क्रिस क्रेन्स ने अपने करियर में 62 टेस्ट, 215 वनडे इंटरनैशनल मैच और 2 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं, उन्होंने 1989 से लेकर 2006 के बीच कीवी टीम का प्रतिनिधित्व किया है. पूर्व ऑलराउंडर ने टेस्ट में 3320 रन बनाए, वहीं 218 विकेट लेने में भी सफल रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

वहीं वनडे में उन्होंने 29.46 के औसत से 4950 रन बनाए तो वहीं, 201 विकेट लेने का कमाल भी कर दिखाया था. साल 2000 में विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब से भी क्रेन्स नवाजे गए थे. करियर में शानदार परफॉर्मेंस करने के बाद उनके ऊपर मैच फिक्सिंग के आरोप भी लगे.

Advertisement

नीदरलैंड की महिला गेंदबाज का World Record, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली गेंदबाज बनी

हालांकि उन्हें आरोप से बरी भी कर दिया गया लेकिन उनके साथ फिक्सिंग शब्द जुड़ने के कारण उनकी न्यूजीलैंड क्रिकेट में उनसे कोई सेवाएं नहीं ली गई, जिसके कारण उनका नाम कीवी क्रिकेट के इतिहास में खोता नजर आया, लेकिन क्रेन्स की उपल्धियों ने उन्हें हमेशा फैन्स का चहेता बनाए रखा, यही कारण रहा कि, जब उनकी तबीयत खराब हुई तो फैन्स उनके लिए दुआएं कर रहे हैं. 

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

Featured Video Of The Day
Delhi Murder News: Holi के दिन सड़क विवाद में एक युवक की हत्या | Breaking News | NDTV India
Topics mentioned in this article