T20 World Cup 2024: सात संमदर पार आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान, मैच को लेकर आया बड़ा अपडेट

India vs Pakistan, ICC T20 World Cup 2024: न्यूयॉर्क के एक पॉप-अप स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला आयोजित होगा. इस मुकाबले के लिए अस्थानी स्टेडियम का निर्माण किया गया है

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान न्यूयॉर्क में होंगे एक दूसरे के आमने-सामने.

India vs Pakistan, ICC T20 World Cup 2024: अगले साल आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन होना है और इस दौरान भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना देखने को मिलेगा. अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए 20 टीमों ने क्वालीफाई किया है. इन टीमों को पांच-पांच करके चार ग्रुप में बांटा गया है. हालांकि, टूर्नामेंट के लिए अभी तक अधिकारिय रूप से वेन्यू का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत और पाकिस्तान का मुकाबला अमेरिका में होगा.

द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क के एक पॉप-अप स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला आयोजित होगा. इस मुकाबले के लिए अस्थानी स्टेडियम का निर्माण किया गया है, जिसमें 34 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी. रिपोर्ट की मानें तो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और स्थानीय आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम पर हस्ताक्षर किए जाएंगे.

भारत और पाकिस्तान समेत कुल 10 टीमें टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज के अपने शुरुआती मुकाबले अमेरिका में खेलेंगी. अमेरिका को उम्मीद है कि इस दौरान दर्शक भारी संख्या में स्टेडियम में आएंगे.

रिपोर्ट की मानें तो अभी शेड्यूल में कुछ बदलाव संभव है. हालांकि, यह तय माना जा रहा है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया अपने सभी ग्रुप मैच कैरेबियन में खेलेंगे. रिपोर्ट में दावा है कि इंग्लैंड ग्रुप स्टेज के अपने मैच और अगर टीम सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर पाती है तो सुपर 8 राउंड के सभी मैच एंटीगुआ, बारबाडोस और सेंट लूसिया में खेलेगी.  
इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कहां खेला जाएगा यह अभी तय नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि टूर्नामेंट का फाइनल बारबाडोस में होगा, जहां इससे पहले 2007 में हुए वनडे विश्व कप का फाइनल और 2010 में हुआ टी20 विश्व कप का मैच हुआ था.

खबर के अनुसार, अमेरिका ने कंफर्म किया है कि वो टूर्नामेंट के लिए केवल तीन स्थानों, फ्लोरिडा में सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क, टेक्सास में ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम और मैनहट्टन शहर से लगभग 25 मील दूर लॉन्ग आइलैंड पर आइजनहावर पार्क का उपयोग करेंगे. शुरुआती दो तो क्रिकेट स्टेडियम हैं, लेकिन न्यूयॉर्क में टूर्नामेंट के लिए एक अस्थायी, 34,000 सीटों वाला स्टेडियम बनाया जाएगा. न्यूयॉर्क में ताजा जनगणना आंकड़ों के अनुसार लगभग 711,000 भारतीय और लगभग 100,000 पाकिस्तानी मूल के लोग रहते हैं.

Advertisement

न्यूयॉर्क और नई दिल्ली के बीच साढ़े दस घंटे के समय का अंतर है और आयोजक भारतीय दर्शकों को ध्यान में रखते हुए भारत के मैचों की टाइमिंग में बदलाव करने को लेकर समहत हुए हैं. इंग्लैंड अभी टी20 विश्व कप की मौजूदा चैंपियन है और उसने 2022 में हुए फाइनल में पाकिस्तान को हराकर विश्व कप जीता था.

यह भी पढ़ें: "मैं चल पा रहा हूं इसलिए..." सूर्यकुमार यादव ने मैच के दौरान लगी चोट को लेकर दिया बड़ा अपडेट

Advertisement

यह भी पढ़ें: Video: W, 0, W, 1, W कुलदीप यादव ने अपने जन्मदिन पर मचाया 'गदर', पंजा जड़कर एक साथ तीन दिग्गजों को पछाड़ा

Featured Video Of The Day
Rohini Acharya Controversy: घर से निकलने के बाद Misa Bharti से मिली Rohini Achrya | Breaking News
Topics mentioned in this article