विराट कोहली से पंगा लेने के बाद धोनी की शरण में पहुंचे नवीन उल हक, देखकर फैन्स के बीच मची हलचल

Naveen-ul-Haq's Photos With Dhoni viral: Naveen-ul-Haq और धोनी (MS Dhoni) की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसने फैन्स के बीच हलचल पैदा कर दी. फैन्स नवीन को धोनी के साथ देखकर लगातार इसपर रिएक्शन दे रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Dhoni with Naveen-ul-Haq

Naveen-ul-Haq MS Dhoni: लखनऊ और चेन्नई के बीच मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया था. लेकिन मैच के नहीं होने के बाद भी इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसकी चर्चा हो रही है. दरअसल, लखनऊ की टीम इन दिनों फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर रही है. इसका अहम कारण गौतम गंभीर  (Kohli Vs Gambhir)और आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Kohli vs Naveen-ul-Haq) के बीच हुई लड़ाई है और साथ ही युवा अफगानिस्तानी खिलाड़ी नवीन उल हक के साथ भी हुई बहसबाजी है. ऐसे में सीएसके के खिलाफ मैच के दौरान फैन्स एक बार फिर नवीम उल हक की हरकत पर नजर गड़ाए हुए थे. हालांकि मैच नहीं हो पाने से फैन्स को निराशा जरूर हुई. लेकिन मैच भले ही नहीं हुआ लेकिन नवीन उल हक एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए. 

गौतम गंभीर के साथ हुई झड़प मामले में विराट कोहली को नहीं भरना होगा जुर्माना ? वजह आई सामने

दरअसल, Naveen-ul-Haq और धोनी (MS Dhoni) की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसने फैन्स के बीच हलचल पैदा कर दी. फैन्स नवीन को धोनी के साथ देखकर लगातार इसपर रिएक्शन दे रहे हैं. जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है उसमें नवीन माही को अपने पास देखकर मुस्कुरा रहे हैं. दूसरी ओर फैन्स इस तस्वीर को लेकर तरह-तरह की बातें सोशल मीडिया पर कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि धोनी से मिलकर नवीन भी अब बदल जाएंगे. 

बता दें कि कोहली और नवीन की हुई लड़ाई के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स अफगानिस्तानी खिलाड़ी को लेकर काफी खफा है. दूसरी ओर नवीन इससे पहले भी अपने सीनियर खिलाड़ियों से बहस कर चुके हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी ट्वीट कर नवीन को सलाह भी दी थी. 

--- ये भी पढ़ें ---

* "वह एमएस धोनी की इगो के साथ खेले", पठान ने किया गौती और माही से जुड़ा खुलासा
* गौतम गंभीर के साथ हुई झड़प मामले में विराट कोहली को नहीं भरना होगा जुर्माना ? वजह आई सामने

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh Assembly: विधायक Pooja Pal ने की CM Yogi की तारीफ, Akhilesh Yadav ने पार्टी से निकाला