The Ashes: नाथन लियोन ने पूरे किए 400 विकेट, ऐसा करने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

The Ashes, 2021-22: Australia vs England, 1st Test: पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन पहले सत्र के शुरूआत में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने इतिहास रच दिया

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
लियोन ने पूरे किए 400 विकेट

The Ashes, 2021-22: Australia vs England, 1st Test: पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन पहले सत्र के शुरूआत में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने इतिहास रच दिया. जैसे ही लियोन ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में डेविड मलान को आउट किया वैसे ही उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 400 विकेट पूरे कर लिए हैं. ऐसा करते ही लियोन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 400 विकेट हासिल करने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले ऐसा कारनामा टेस्ट में शेन वार्न और ग्लेन मैक्ग्रा ने किया था. वहीं, लियोन अब टेस्ट क्रिकेट में 400 के जादूयी आंकड़े को छूने वाले दुनिया के 17वें गेंदबाज बन  गए हैं. बता दें कि लियोन ने अपने 400वें शिकार करने में 326 दिन का इंतजार करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने अपना 399वां शिकार इसी साल जनवरी में भारत के खिलाफ टेस्ट में किया था. उसके बाद से ही वो अपने एक विकेट की तलाश में थे. 

जानिए क्यों पूर्व फील्डिंग कोच ने टीम इंडिया के सबसे खराब दिन को एक बड़ा मौका करार दिया

Advertisement
Advertisement

आखिरकार  मलान को आउट कर पूरे किए 400वां शिकार
नाथन लियोन (Nathan Lyon)  ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में डेविड मलान को कैच कराकर अपने 400वें विकेट पूरे किए. इसके बाद उन्होंने ओली पोप को भी आउट किया. बता दें कि जब लियोन ने अपने टेस्ट करियर में 399 विकेट लिए थे तो उम्मीद की जा रही थी कि वो जल्द इस कारनामें को अंजाम दे देंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. 

Advertisement

399 से 400 टेस्ट विकेटों तक जाने का सबसे लंबा इंतजार
4 दिन - जेम्स एंडरसन
7 दिन - डेल स्टेन
76 दिन - स्टुअर्ट ब्रॉड
326 दिन - नाथन लियोन

Advertisement

रोहित शर्मा बने नए वनडे कप्तान, तो गदगद हुए उनके फैंस, ऐसे दी सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 425 रन

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 425 रन बनाए जिसके कारण इंग्लेंड पर कंगारू टीम ने 278 रन की बढ़त बनाई थी. इंग्लैंड की पहली पारी केवल 147 रन पर सिमट गई थी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में ट्रेविस हेड ने 152 रन की शानदार पारी खेली थी. इसके अलावा वॉर्नर ने 94 रन बनाए तो वहीं, लाबुशाने ने 74 रन की पारी खेली थी. 

विराट कोहली से किसने छीनी कप्तानी?.

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: कूड़े के ढेर में जगह जगह लगी आग से फैला जहरीला धुआं