Nasser Hussain: यह खिलाड़ी है विश्व क्रिकेट का दूसरा 'केविन पीटरसन', इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बताया

Nasser Hussain on Harry Brook, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. हुसैन ने इंग्लैंड के इस बल्लेबाज को विश्व क्रिकेट का दूसरा केविन पीटरसन बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
N

Nasser Hussain react on Harry Brook:  इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने उस बल्लेबाज का नाम बताया है जिसकी बल्लेबाजी देखकर उन्हें पूर्व इंग्लिश धुआंधार बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) की याद आती है. पूर्व कप्तान ने स्काई स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए अपनी राय दी है. नासिर ने माना है कि ब्रूक का अंदाज उन्हें पीटरसन की याद दिलाता है. बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 47 रन और एक पारी से जीत मिली थी. इंग्लैंड की जीत में ब्रूक ने शानदार तिहरा शतक जमाने का कमाल किया था. हैरी ने 317 रन बनाए. 

हैरी ब्रूक की बल्लेबाजी पर कमेंट करते हुए पूर्व इंग्लिश कप्तान ने कहा, "ब्रूक के पास पीटरसन के शॉट और रूट की लय है." पूर्व इंग्लिश कप्तान ने कहा, ब्रूक ने कमाल की बल्लेबाजी की है. उसके अंदर मुझे पीटरसन के शॉट की झलक नजर आती है तो वहीं रूट की तरह वह भी रनों के भूखे हैं, इन दोनों का संयोजन ही उन्हें टेस्ट क्रिकेट का बेहतरीन बल्लेबाज बनाता है".

पूर्व इंग्लैंड कप्तान ने कहा कि, "यदि आप इंग्लैंड के टॉप 5 ऑल टाइम ग्रेटेस्ट बल्लेबाज की बात करते हैं तो उसमें रूट और पीटरसन का नाम आएगा. ऐसे में ब्रूक के पास दोनों खिलाड़ियों का संयोजन है जो उनको एक बड़ा खिलाड़ी बनाता है". 

Advertisement

नासिर हुसैन ने आगे कहा, "जिस तरह से ब्रूक ऑफ साइड में शॉट मार रहे थे या फिर स्वीप शॉट खेल रहे हैं. इसमें रूट और पीटरसन के शॉट की झलक नजर आ रही थी. " पूर्व कप्तान ने आगे कहा, लेकिन सबसे बड़ी बात ये थी कि उसके अंदर रन बनने की भूख है. वह हर मैच में टीम के लिए योगदान देना चाहता है. उसमें जो रूट का असर है. "

Advertisement

पूर्व कप्तान ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए ये भी कहा कि, "देखिए तिहरा शतक बनाना आसान नहीं है. आपको क्रीज पर डटे रहना होता है. बोरिंग टेस्ट मैच में अपनी बल्लेबाजी पर नियंत्रण एवं समन्वय बनाए रखना है, ऐसा जो रूट करते हैं. वहीं, बात मुझे हैरी ब्रूक में भी नजर आई है."

Advertisement

इसके साथ-साथ हुसैन ने ये भी कहा कि, "ब्रूक में अच्छी बात ये है कि वो अपनी पुरानी गलतियों से सीखकर अगले मैच में आते हैं. वो अपनी गलतियों को सुधारने के बारे में सोचते हैं. उनका करियर काफी लंबा होने वाला है."

Advertisement

बता दें कि ब्रूक इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज हैं. वहीं, इंग्लैंड का यह बल्लेबाज टेसट् में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हैं. ब्रूक ने 310 गेंद पर तिहरा शतक जमाने का कमाल कर दिखाया था. 

Featured Video Of The Day
Gorakhnath Math की विशेष पूजा में शामिल हुए CM Yogi Adityanath | UP News| Gorakhpur | NDTV India