'राजनीति करके पाकिस्तानी क्रिकेट को..', PCB के अध्यक्ष पद से बर्खास्त किए जाने पर भड़के रमीज राजा

पाकिस्तान की सरकार ने पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा (Ramiz Raja) को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष पद से हटाकर देश में अगले चार महीनों तक क्रिकेट का संचालन करने के लिए नजम सेठी (Najam Sethi) की अगुवाई में 14 सदस्यीय पैनल नियुक्त किया है

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Najam Sethi पर भड़के रमीज राजा

पाकिस्तान की सरकार ने पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा (Ramiz Raja) को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष पद से हटाकर देश में अगले चार महीनों तक क्रिकेट का संचालन करने के लिए नजम सेठी (Najam Sethi) की अगुवाई में 14 सदस्यीय पैनल नियुक्त किया है. पाकिस्तान सरकार ने बुधवार देर रात रमीज को बर्खास्त करने के संबंध में अधिसूचना जारी की. यह फैसला पाकिस्तान के इंग्लैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में 0-3 से करारी हार के बाद लिया गया. वहीं, रमीज राजा ने नजम सेठी की नियुक्ति को एक 'राजनीतिक' कदम करार दिया है जो क्रिकेट के तर्क को खारिज करता है, अपने यू-ट्यूब चैनल पर रमीज राजा ने अपनी बात रखी है. 

David Warner का कोहराम, सौवें टेस्ट में शतक लगाकर कर दिया बड़ा कारनामा, क्रिकेट जगत भी चौंका

रमीज राजा ने कहा, एक व्यक्ति को हटाकर सेठी को नियुक्त करना पड़ा, यह बिल्कुल एक'राजनीतिक' कदम है , उन्हें इसके लिए (पीसीबी का) पूरा संविधान बदलना पड़ा. मैंने ऐसा दुनिया में कहीं नहीं देखा. यह सीजन के बीच में किया गया है, जब टीमें पाकिस्तान का दौरा कर रही हैं. उन्होंने मुख्य चयनकर्ता को बदल दिया है. रात के 2 बजे वह (सेठी) ट्वीट करते हैं कि रमीज राजा चले गए. यह मेरा खेल का मैदान है. यह होना मेरे लिए काफी दुखदायक है.'

पाकिस्तानी पूर्व कप्तान ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा, 'इसे ऐसा बनाया गया है जैसे कोई मसीहा (सेठी) आ गया हो, जो पाकिस्तानी क्रिकेट को को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा. हम जानते हैं कि वह क्या कर रहा है. उन्हें किसी भी कीमत पर लाइमलाइट चाहिए. उसका क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं है, और उसने कभी बल्ला नहीं उठाया है. उन्होंने मुझे बीच में ही बदल दिया,  सीजन के बीच में वे मिकी आर्थर को ला रहे हैं. सकलैन मुश्ताक का कार्यकाल वैसे भी जनवरी में खत्म हो रहा था. सकलैन ने 50 (49) से अधिक टेस्ट खेले हैं, वह एक महान खिलाड़ी है. यह क्रिकेटरों के साथ व्यवहार करने का कोई तरीका नहीं है.'

Advertisement

बता दें कि राजा जिनके पास तीन साल का अनुबंध था, लेकिन उन्हें पहले 12 महीनों के दौरान बीच में ही पद छोड़ने के लिए कहा गया, पूर्व कप्तान सेठी की नियुक्ति के पीछे कोई क्रिकेट कारण नहीं देखते हैं. इसे बस राजनीति कदम ही करार देते हैं. 

Advertisement

इसके साथ-साथ रमीज राजा ने भारतीय क्रिकेट को लेकर भी बात की है. रमीज ने कहा, ' मुझे भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों से बहुत सम्मान मिला है. मैंने वर्षों तक भारत में रहते हुए इसका आनंद उठाया है. मुझे क्रिकेटर और कमेटेटर के तौर पर भारत में काफी प्यार मिला है.  भारत ने बिना किसी चर्चा के एशिया कप को पाकिस्तान में नहीं करना की बात की, भारत बिना किसी चर्चा के एशिया कप से हट गया जो दर्दनाक था. मैंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाया था.'

Advertisement

वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के नये अध्यक्ष नजम सेठी ने सोमवार को यहां कहा कि अगले साल भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम भेजने का फैसला सरकार के स्तर पर लिया जाएगा. सेठी के पूर्ववर्ती रमीज राजा ने धमकी दी थी कि अगर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आया तो उनका देश विश्व कप से हटने पर विचार करेगा, सेठी से जब इस धमकी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘अगर सरकार कहती है कि भारत मत जाओ तो हम नहीं जायेंगे.'

Advertisement

सेठी ने कराची में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ जहां तक पाकिस्तान और भारत के क्रिकेट संबंधों का सवाल है तो यह साफ है कि इस पर निर्णय हमेशा सरकार के स्तर पर लिया जाता है.' (भाषा के इनपुट के साथ) 

ये भी पढ़े- 

शाहिद अफरीदी को बनाया गया पाकिस्तान क्रिकेट का चीफ सेलेक्टर, दानिश कनेरिया ने ऐसे उड़ाया मजाक

शादी के तुरंत बाद अपनी वाइफ को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस रऊफ को देनी पड़ी सफाई, ट्वीट कर किया यह खुलासा

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर हमलों की वजह से Donald Trump हुए पुतिन से नाराज़ | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article