"आपका स्वागत है...", मुश्फिकुर रहीम हुए "हैंडलिंग द बॉल" आउट तो इंग्लैंड पूर्व कप्तान माइकल वॉन का रिएक्शन हुआ वायरल

Michael Vaughan on Mushfiqur Rahim: दूसरे टेस्ट मैच में (Bangladesh vs New Zealand, 2nd Test) मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) "हैंडलिंग द बॉल"  (Handled Ball Club) आउट दिए गए जिसने फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर ली . (BAN vs NZ 2nd Test)

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Cricketers to be dismissed handled the ball in Tests: माइकल वॉन का रिएक्शन हुआ वायरल

Michael Vaughan on Mushfiqur Rahim: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में (Bangladesh vs New Zealand, 2nd Test) मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) "हैंडलिंग द बॉल" (Handled Ball Club) आउट दिए गए जिसने फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर ली . दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश के बैटर रहीम  खुद को बोल्ड होने से बचाने की कोशिश में गेंद को हाथ से रोक दिया जिसके बाद कीवी खिलाड़ियों ने आउट की अपील की जिसे अंपायर ने माना और बल्लेबाज को "हैंडलिंग द बॉल"  आउट करार दे दिया. बता दें कि रहीम  के आउट दिए जाने के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने रिएक्ट किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. दरअसल, वॉन भी टेस्ट में इस तरह से आउट हुए हैं. ऐसे में जब रहीम  "हैंडलिंग द बॉल"  आउट हुए तो वॉन से रहा नहीं गया और सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर रिएक्ट किया जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. (BAN vs NZ 2nd Test Scorecard)

माइरल वॉन ने लिखा, "अत्यंत विशेष हैंडल्ड बॉल क्लब में आपका स्वागत है,   मुश्फिकुर रहीम ..उपयुक्त  खिलाड़ी ही सदस्य हैं.", माइकल वॉन का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैन्स इसपर जमकर रिएक्ट भी कर रहे हैं. बता दें कि रहीम को यकीन नहीं हुआ कि वो इस तरह से आउट हो सकते हैं. दरअसल, मुश्फिकुर रहीम कंफ्यूज हो गए थे, जिसके कारण उन्होंने बिना कुछ सोचे -समझे गेंद को हाथ से रोक लिया.  

Advertisement
Advertisement

बता दें कि जो वीडियो सामने आए हैं उसमें गेंद स्टंप पर नहीं लग रही थी लेकिन हड़बड़ी में  में बांग्लादेशी बैटर ने होश गंवा दिया और गेंद को हाथ से रोक लिया, जिसे देखकर कीवी खिलाड़ियों ने आउट की अपील की और अंपायर ने स्वीकार कर लिया.  वैसे,   मुश्फिकुर रहीम  बांग्लादेश की ओर से टेस्ट में हैंडल द बॉल आउट होने वाले पहले बल्लेबाज हैं तो वहीं दुनिया के 8वें खिलाड़ी बने हैं 

Advertisement

यह भी पढ़ें: ''"हर तीन मिनट में..."ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले वसीम अकरम ने पाकिस्तान बोर्ड को दी सलाह

Advertisement

टेस्ट में हैंडल द बॉल आउट होने वाले खिलाड़ी (Cricketers to be dismissed handled the ball in Tests)
रसेल एंडियन Vs इंग्लैंड 1957
एंड्रयू हिल्डिच VsPAK 1979
मोहसिन खान Vs ऑस्ट्रेलिया 1982
डेसमंड हेन्स Vs भारत 1983
ग्राहम गूच Vs ऑस्ट्रेलिया 1993
स्टीव वॉ Vs  भारत 2001
माइकल वॉन Vs IND 2001
मुश्फिकुर रहीम Vs न्यूजीलैंड 2023

हैंडल द बॉल आउट' के नियम क्या हैं (What is handling the ball in cricket or Law in Cricket)
आईसीसी  (ICC) के नियम के अनुसार  37.1.1 क्लॉस में कहा गया है कि अगर कोई बैटर क्रीज से बाहर हैं और फील्डर द्वारा थ्रो किए जाने पर जानबूझकर गेंद को रोकने की कोशिश करता है तो या खिलाड़ी को गेंद रोकने के लिए प्रभावित करात है, तब जाकर बल्लेबाज को  ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड (OBS) के तहत आउट दिया जा सकता है. वहीं, 37.1.1 क्लॉस के अनुसार अगर बल्लेबाज गेंद को खेलने के बाद गेंद को स्टंप पर जाने से रोकने के लिए हाथ से रोकता है या फिर दूसरे हाथ से गेंद को पकड़ लेता है, तब बल्लेबाज को हैंडल द बॉल आउट दिया जाता है. 

Featured Video Of The Day
International Kite Festival 2025: अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव 2025 का जश्न | NDTV India