इंग्लैंड में मुशीर खान का तहलका, लगातार तीन मैच में तीन शतक, एक मैच में झटके 10 विकेट, विश्व क्रिकेट चौंका

Musheer Khan Smashes 3rd Consecutive Century: सरफराज खान के भाई मुशीर खान भी इंग्लैंड में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से करिश्मा कर रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Musheer Khan 3rd Consecutive Century IN England
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इंग्लैंड में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें सीनियर और जूनियर दोनों टीमों के खिलाड़ी इंग्लिश गेंदबाजों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
  • मुशीर खान मुंबई इमर्जिंग टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं और लगातार तीन मैचों में तीन शतक लगाकर अपनी बल्लेबाजी का दमखम दिखा चुके हैं.
  • मुशीर खान ने अपने दूसरे मैच में शतक के साथ-साथ गेंदबाजी में दस विकेट लेकर ऑलराउंड प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Musheer Khan: इंग्लैंड में भारतीय बल्लेबाज धमाका कर रहे हैं. चाहे वो सीनियर टीम के बल्लेबाज हैं या फिर जूनियर टीम के बल्लेबाज, सभी इंग्लैंड में इंग्लैंड के गेंदबाजों के होश उड़ाने में लगे हैं. पहले शुभमन गिल, ऋषभ पंत और जायसवाल ने टेस्ट सीरीज में शतकीय पारी खेलकर धमाका किया तो वहीं, दूसरी ओर 14 साल से वैभव सूर्यवंशी ने भारत अंडर 19 टीम की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ यूथ वनडे में तूफानी शतकीय पारी खेलकर विश्व क्रिकेट को हैरत में डाल दिया है. वहीं, अब सरफराज खान के भाई मुशीर खान (Musheer Khan, Sarfaraz Khan's brother) भी इंग्लैंड में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से करिश्मा कर रहे हैं. 

बता दें कि मुशीर खान मुंबई इमर्जिंग टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं. पहले दो मैचों में शतक लगाने वाले मुशीर ने तीसरे मैच में शतक लगाकर शतकों की हैट्रिक पूरी की. उनकी बल्लेबाजी के सामने इंग्लैंड के गेंदबाज बेबस नजर आए. इसके अलावा, वे बेहतरीन गेंदबाजी भी कर रहे हैं. पिछले साल कार दुर्घटना में गर्दन में गंभीर चोट लगने के बाद मुशीर लाल गेंद वाले क्रिकेट में वापसी करने वाले मुशीर अब वे इंग्लैंड में ऑलराउंड परफॉर्मेंस से तहलका मचा रहे हैं. 

लगातार तीसरे मैच में शतक 

बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर अपने तीसरे मैच में मुशीर ने  लॉफबोरो यूसीसीई के खिलाफ मैच में  सिर्फ 116 गेंदों में 14 चौके और 1 छक्का जड़कर 102 रन की पारी खेली. मुशीर ने इस मैच में विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर गेंदबाजों को हैरान और परेशान कर दिया. 

Advertisement

एक ही मैच में शतक और 10 विकेट लेकर मुशीर ने मचाया तहलका

वहीं, 3 जुलाई को खेले गए मैच में मुशीर ने शतक और गेंदबाजी से 10 विकेट लेकर कमाल कर दिया था. इंग्लैंड दौरे पर अपने दूसरे मैच में मुशीर ने 127 गेंदों पर 125 रन  बनाए थे और गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 4 विकेट लेने में सफल रहे थे और कुल एक ही मैच में शतक और 10 विकेट लेने का धमाका किया था. 

Advertisement

पहले मैच में भी जमाया था शतक 

बता दें कि मुशीर ने पहले मैच में नॉटिंघमशर सेकंड इलेवन के खिलाफ 127 गेंदों में 123 रन रन का पारी खेली थी जिसमें उन्होंने 14 चौके पारी में लगाए थे. यह मैच ड्रा पर खत्म हुआ था.  मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 448 रन का स्कोर खड़ा किया था जिसके बाद नॉटिंघमशर की पहली पारी  201 रन पर सिमट गई थी.  फॉलोऑन के बाद इंग्लिश टीम ने दूसरी पारी में 250 पर 7 विकेट गिर गए और आखिर में यह मैच ड्रा पर खत्म हो गया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Marathi Language Controversy पर Priyanka Chaturvedi ने NDTV से क्या कहा? | Shubhankar Mishr