इंग्लैंड में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें सीनियर और जूनियर दोनों टीमों के खिलाड़ी इंग्लिश गेंदबाजों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. मुशीर खान मुंबई इमर्जिंग टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं और लगातार तीन मैचों में तीन शतक लगाकर अपनी बल्लेबाजी का दमखम दिखा चुके हैं. मुशीर खान ने अपने दूसरे मैच में शतक के साथ-साथ गेंदबाजी में दस विकेट लेकर ऑलराउंड प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया.