Musheer Khan: केवल 9 महीने, सिर्फ 7 फर्स्ट क्लास मैच, मुशीर खान के ये कारनामे आपको हैरान कर देंगे

Musheer Khan: मुशीर खान के लिए गुजरे 9 महीने बहुत ही शानदार रहे हैं. और इन नौ महीनों में इस 19 साल के बल्लेबाज ने बहुत कुछ साबित किया है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Musheer Khan's superb century: मुशीर खान ने दलीप ट्रॉफी में शानदार आगाज किया
नई दिल्ली:

Musheer Khan's fantastic century: वीरवार से शुरू हुई दलीप ट्रॉफी के पहले दिन उभरते हुए युवा स्टार और सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) ने शानदार नाबाद शतक जड़कर दिखा दिया कि वह कितनी तेजी से पायदान दर पायदान तेजी से सीढ़ियां चढ़ रहे हैं. पिछले सिर्फ नौ महीने के भीतर 19 साल के मुशीर खान ने ऐसे-ऐसे कारनामे कर दिखाए हैं कि यह कहना गलत नहीं ही होगा कि यहां से उनके लिए अब "एक ही पायदान" बाकी है. हां यह जरूर है कि कड़े मुकाबले के कारण इस पायदान पर पैर रखने में मुशीर को थोड़ा लंबा समय जरूर लग सकता है, लेकिन यह साफ है कि यह लंबा समय बड़े भाई सरफराज जैसा बिल्कुल भी नहीं होने जा रहा. अपने 20वें साल में चल रहे किसी भी युवा बल्लेबाज के लिए पहले ही दलीप ट्रॉफी मैच में शतक लगाना आसान नहीं होता, लेकिन मुशीर ने बहुत ही कम समय में यह दिखा दिया कि वह बहुत ही लंबी रेस के खोड़े हैं. 

यहां से हुई थी शुरुआत 

यूं तो मुशीर पिछले काफी समय से मुंबई के लिए जूनियर क्रिकेट में जलवा बिखेर रहे हैं, लेकिन दुनिया ने उनका टैलेंट देखा इस साल जनवरी-फरवरी में खेले गए अंडर-19 विश्व कप में. इस प्रतियोगिता में मुशीर ने 60 के औसत से 360 रन बनाए, तो दुनिया के क्रिकेट देशों के साथ भारतीय फैंस के बीच भी उन्होंने छाप छोड़ी. 

Advertisement

फिर शुरू हुए रणजी के कारनामे

जूनियर विश्व कप के बाद अगले दो महीने के भीतर मुशीर ने रणजी ट्रॉफी मैचों में मानो आग सी लगा दी! रणजी क्वार्टरफाइनल में नाबाद 2024, सेमीफाइनल में 55 और फाइनल में 136 रन बनाकर साबित कर दिया कि  वह भविष्य के स्टार ही नहीं हैं, बल्कि बड़े मैचों के भी खिलाड़ी हैं. कुल मिलाकर इस साल रणजी ट्रॉफी में मुशीर ने 108.3 के औसत से 433 रन बनाए. 

Advertisement

...और अब पहली ही दिलीप ट्रॉफी पारी में ये शतक

मुशीर ने मानो वहीं से शुरुआत की जहां, उन्होंने छोड़ा था. वही फॉर्म, वही फुटवर्क, वही "ताजापन" और वैसे ही स्ट्रोक. साफ था कि दलीप ट्रॉपी के लिए मुशीर ने कड़ा 'होमवर्क' किया था, जो उनके करियर के पहले ही दलीप ट्रॉफी पारी में जड़े शतक से साफ पता चल गया. कुल मिलाकर मुशीर खान ने अभी तक खेले सिर्फ 7 फर्स्ट क्लास मैचों की 11 पारियों में 627 रन बना चुके हैं. और यह सब हुआ है सिर्फ पिछले 9 महीनों में. जो सुर मुशीर ने अंडर-19 विश्व कप में लगाया था, उसकी गूंज में रत्ती भर भी कमी नहीं है. जैसे-जैसे इसकी आवाज बढ़ती जाएगी, वैसे-वैसे अजित अगकर एंड कंपनी सहित बाकी बल्लेबाजों पर भी दबाव बढ़ता जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Board Amendment Bill: Lok Sabha में वक्फ बिल के पास होने पर बोले Abu Azmi, 'इरादे खंजर के... '