मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई| 146/4 मुंबई, 30 गेंदों पर 53 रनों की दरकार|

14.5 ओवर (0 रन) कसी हुई लाइन की गेंद| क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

14.4 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार अंदरूनी किनारा लगा लेकिन गैप में निकल गई गेंद फाइन लेग की ओर एक रन के लिए|

14.3 ओवर (6 रन) छक्का! बंदा ये अलग है, इसकी क्लास अलग है, ज्यादा छोटी नहीं थी ये गेंद लेकिन इसपर शॉर्ट आर्म पुल लगाया, टाइमिंग बढ़िया थी जिसकी वजह से छह रनों के लिए निकल गई गेंद|

14.2 ओवर (0 रन) जड़ में डाली गई गेंद को स्काई ने समझदारी के साथ ब्लॉक कर दिया, कोई रन नहीं हुआ|

14.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ गेंद को लेग साइड पर पोलार्ड ने खेला, एक ही रन हासिल हुआ|

13.6 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर से खीचकर मिड विकेट की दिशा में खेला गया शॉट, डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिलेगा|

13.5 ओवर (1 रन) लेग स्पिन!! स्काई ने बैकफुट से इस गेंद को कवर्स की तरफ खेला, गैप मिला, एक ही रन मिला|

13.4 ओवर (0 रन) डॉट गेंद, स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|

13.3 ओवर (1 रन) सिंगल, स्वीप शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन हासिल किया|

13.2 ओवर (4 रन) चौका! पोलार्ड ने आते ही बाहें खोली| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए इस गेंद को मिड विकेट बाउंड्री की ओर खेला, गैप मिला जहाँ से गैप मिला और चौका हासिल हुआ|

13.1 ओवर (0 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए पोलार्ड ने इस गेंद को डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया| ढाई मिनट का समय है इसलिए अब यहाँ से दोनों हीई टीमें अलग अलग रणनीति बनाती हुई नज़र आएँगी| 13 ओवर के बाद 131/4 मुंबई, जीत के लिए 42 गेंदों पर 68 रन चाहिए| फ़िलहाल क्रीज़ पर सूर्यकुमार यादव के साथ कीरोन पोलार्ड बल्लेबाज़ कर रहे हैं| ऐसे में पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल को मुकाबले में वापसी करने के लिए विकटों की होगी दरकार...

12.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

कीरोन पोलार्ड बल्लेबाज़ी करने आए...

12.5 ओवर (0 रन) आउट!!! रन आउट!! 36 रन बनाकर तिलक लौटे पवेलियन| रन नहीं था यहाँ पर और बल्लेबाज़ तिलक से हो गई एक बड़ी चूक, ऑन साइड पर इस गेंद को स्काई ने खेला था, तिलक इधर से रन के लिए भागे लेकिन स्काई इसके लिए तैयार नहीं थे| कैचिंग मिड विकेट से गेंदबाज़ के पास थ्रो आया और अर्शदीप ने बेल्स उड़ाते हुए बल्लेबाज़ तिलक को रन आउट कर दिया| 131/4 मुंबई|

12.4 ओवर (6 रन) छक्का! स्काई इज बैक!! पुल शॉट का इस्तेमाल और गेंद सीधा दर्शकों के बीच गई| इस एंगल से अंदर आई गेंद पर स्काई नहीं चूकते| जड़ दिया एक महत्वपूर्ण छक्का|

12.3 ओवर (2 रन) फ्री हिट पर हवा में तो मारा लेकिन ठीक तरह से बल्ले पर नहीं आई गेंद| थर्ड मैन की तरफ हवा में गई गेंद जहाँ से फील्डर ने कैच टपकाया, पकड भी लेते तो कोई फायदा नहीं फ्री हिट थी ये|

12.3 ओवर (1 रन) नो बॉल! यानी अगली गेंद फ्री हिट!! ऑफ़ स्टम्प की गेंद पर बल्लेबाज़ ने ड्राइव लगाना चाहां लेकिन बीट हुए| अब फ्री हिट का फायदा उठाना चाहेंगे स्काई|

12.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ लाइन की गेंद को ऑन साइड पर खेलने गए लेकिन अधिक गति से आकर शरीर पर लग गई बॉल| कोई रन नहीं|

12.1 ओवर (2 रन) पटकी हुई गेंद, मिड विकेट की तरफ उठाकर खेला, हवा में गई गेंद लेकिन नो मेंस लैंड में जा गिरी, दो रन मिल गए|

11.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ चाहर के एक बेहतरीन ओवर की समाप्ति हुई| महज़ 4 रन इस ओवर से आये| इस गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में खेला, डीप से एक रन हासिल कर लिया| 120/3 मुंबई|

11.5 ओवर (0 रन) शानदार लेग स्पिन, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

11.4 ओवर (1 रन) एक और सिंगल, बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|

11.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेला, एक रन आ गया|

11.2 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! बाल-बाल बच गए बल्लेबाज़| स्टम्पिंग की अपील थी लेकिन थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि पैर सही समय पर अंदर आ गया था जिसकी वजह से नॉट आउट करार दिए गए| लेग स्पिन गेंद को डिफेंड करने गए थे और टर्न से पूरी तरह से बीट हुए थे बल्लेबाज़ यहाँ पर| बिजली की फूर्ती के साथ कीपर ने बेल्स उड़ा दी थी जिसके बाद ये अपील हुई थी| लेकिन थर्ड अम्पायर ने नॉट आउट करार दिया|

11.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेला, एक रन हुआ|

सूर्यकुमार यादव बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

10.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट अर्शदीप सिंह बोल्ड ओडीयन स्मिथ| पिछली गेंद पर कैच टपकाया था लेकिन इस गेंद पर दूसरे फील्डर अर्शदीप ने ग़लती नहीं की और कैच लपक लिया| शरीर पर तेज़ गति से डाली गई गेंद को ठीक तरह से पुल नहीं कर पाए| स्क्वायर लेग की तरफ हवा में चली गई गेंद जहाँ से एक आसान सा कैच पकड़ लिया गया| कोई बात नहीं, एक बेहतरीन पारी खेलकर पवेलियन लौटे हैं डेवाल्ड, अभी भी स्काई और पोलार्ड का आना बाकी, मुंबई स्टिल ऑन टॉप!! 116/3 मुंबई, लक्ष्य से 83 रन दूर|

10.5 ओवर (4 रन) चौका! कैच ड्रॉप!! थर्ड मैन पर वैभव ने छोड़ा कैच, 45 के स्कोर पर ब्रेविस को मिला जीवनदान| आज ये बल्लेबाज़ रुकेगा नहीं| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर बल्ला चलाया था लेकिन बाहरी किनारा लेकर थर्ड मैन पर गई गेंद जहाँ से कैच छूट गया|

10.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! इस बार रूम बनाकर मारने गए लेकिन बीट हो गए बल्लेबाज़|

10.3 ओवर (1 रन) इस बार समझदारी के साथ सिंगल हासिल किया| पैरों की गेंद को लेग साइड पर खेला, एक ही रन मिला|

10.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|

10.1 ओवर (6 रन) छक्का! विप, काउंटर अटैक और एक और सिक्स मिला| बैकफुट से पॉइंट के ऊपर से शॉट लगाना आसान बात नहीं होती लेकिन जिस तरह से ये शॉट लगाया गया है वो काबिले तारीफ|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Mumbai में कबूतरखाने बंद होने के खिलाफ प्रदर्शन, पुलिस हिरासत में कई प्रदर्शनकारी | Pigeons