IPL 2022: प्लेऑफ में पहुंचना है तो दिल्ली को मुंबई से हर हाल में जीतना होगा, क्या मिलेगा अर्जुन तेदुलकर को मौका, जानें सबकुछ

Mumbai Indians vs Delhi Capitals, 69th Match: आज वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (MI vs DC) के बीच मैच काफी रोमांचक होने वाला है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IPL 2022: प्लेऑफ में पहुंचना है तो दिल्ली को मुंबई से हर हाल में जीतना होगा

Mumbai Indians vs Delhi Capitals, 69th Match: आज वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (MI vs DC) के बीच मैच काफी रोमांचक होने वाला है. भले ही मुंबई की टीम प्लेऑफ की दौर से बाहर है लेकिन यदि आज दिल्ली को हरा देती है तो कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ की दौर से बाहर हो जाएगी. ऐसे में आज के मैच पर बेंगलोर की टीम की भी नजर रहेगी. आरसीबी टीम चाहेगी कि आज दिल्ली मैच मुंबई से हार जाए. क्योंकि तभी बेंगलोर प्लेऑफ में चौथे नंबर पर पहुंचेगी. मुंबई के जीतने बता दें कि पिछले मैच में आरसीबी ने बड़ी जीत हासिल की थी. बेंगलोर ने गुजरात को 8 विकेट से हरा दिया था. वहीं, दिल्ली को पंजाब से 17 रनों से जीत मिली थी.

मोईन अली ने काटा बवाल, ट्रेंट बोल्ट की 6 गेंदों पर जड़े 6-4-4-4-4-4, लूटी महफिल

हमारे यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से सब्सक्राइब करें

बेंगलोर को मैच खत्म, आज हर हाल में जीतना होगा दिल्ली को
प्वाइंट्स टेबल में इस समय भले ही आरसीबी 16 अंक के साथ चौथे नंबर पर है लेकिन मुंबई के खिलाफ मैच में दिल्ली जीत हजाती है तो उसके 16 अंक होंगे. ऐसे में दोनों के अंक एक समान होने पर रन रेट का सहारा लेकर कैपिटल्स प्लेऑफ में पुहंच जाएंगी. 

Advertisement
Advertisement

क्या अर्जुन तेंदुलकर को मिलेगा एक मैच?
आजके मैच में देखना दिलचस्प होगा कि क्या सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन (Sachin Tendulkar Son Arjun Tendulkar) को आईपीएल में डेब्यू (IPL Debut) करने का मौका मिलेगा. कप्तान रोहित शर्मा ने संकेत दिया था कि वे अंतिम मैच में कुछ नये चेहरों को उतारेंगे. अभी तक 13 मैचों में 22 खिलाड़ी खेल चुके हैं. ऐसे में इस मैच में सभी की दिलचस्पी होगी कि महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को आखिर में एक मैच मिलता है या नहीं क्योंकि वह दो सत्र में 27 मैचों में बेंच पर ही बैठे रहे हैं

Advertisement

IPL 2022 Points Table Update: चेन्नई को हराकर राजस्थान ने किया उलटफेर, जानें पहले क्वालीफायर में कौन सी टीम का मुकाबला किसके खिलाफ होगा?

Advertisement

टीम इस प्रकार हैं:

मुंबई इंडियन्स:

रोहित शर्मा (कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह, राहुल बुद्धि, रमनदीप सिंह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, बासिल थम्पी, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, जोफ्रा आर्चर, मयंक मार्कंडे, मुरुगन अश्विन, रिले मेरेडिथ, टाइमल मिल्स, अरशद खान, डेनियल सैम्स, डेवाल्ड ब्रेविस, फैबियन एलन, कीरोन पोलार्ड, संजय यादव, आर्यन जुयाल और ईशान किशन

दिल्ली कैपिटल्स:

ऋषभ पंत (कप्तान), अश्विन हेब्बार, डेविड वॉर्नर, मनदीप सिंह, पृथ्वी साव, रोवमैन पावेल, एनरिच नोर्किया, चेतन सकारिया, खलील अहमद, कुलदीप यादव, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कमलेश नागरकोटी , ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, रिपल पटेल, सरफराज खान, विक्की ओस्तवाल, यश ढुल, केएस भारत और टिम सीफर्ट

गावस्कर से हुई 'गलती से मिस्टेक', हेटमायर और उनकी Wife के बारे में बोला कुछ ऐसा, मच गया बवाल

मैच का समय : शाम 7.30 से 

संभावित XI
मुंबई इंडियंस 

ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, देवल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, जयदेव उनादकट/अर्जुन तेंदुलकर, रिले मेरेडिथ

दिल्ली कैपिटल्स संभावित XI
सरफराज खान, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh News: बिना हेलमेट पैदल चले तो चालान! | Panna | News Headquarter