हार्दिक पांड्या पर होगी पैसों की बारिश, करोड़ो रुपये खर्च कर रही मुंबई इंडियंस, कई खिलाड़ियों को करना पड़ेगा रिलीज

Mumbai Indians paying INR 15 crore as Hardik Pandya salary: हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस का साथ छोड़कर मुंबई इंडियंस जाने के लिए तैयार है. मुंबई इंडियंस इसके लिए करोड़ो रुपये खर्च करने को तैयार है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

Mumbai Indians paying INR 15 crore as Hardik Pandya salary: हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस का साथ छोड़कर मुंबई इंडियंस में जाने के लिए तैयार है. आईपीएल 2022 में गुजरात को चैंपियन बनाने वाले हार्दिक पांड्या अगले सीजन में अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी मुंबई के खेलते हुए नजर आ सकते हैं. हालांकि, इसके लिए मुंबई करोड़ो खर्च कर रही है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो हार्दिक की फीस 15 करोड़ हैं और मुंबई इसके इतर भी एक तय रकम गुजरात को दे रही है.

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, हार्दिक पांड्या जो गुजरात टाइटंस का साथ छोड़ने के लिए तैयार है उनके लिए मुंबई इंडिया गुजरात को 15 करोड़ रुपये फीस के तौर पर तो दे ही रही है इसके साथ ही एक हस्तांतरण शुल्क का भी भुगतान कर रही है. हालांकि, यह हस्तांतरण शुल्क कितना है, रिपोर्ट में इस बात का जिक्र नहीं है. हार्दिक को ट्रांसफर शुल्क का 50 फीसदी तक लाभ मिलता है.

रिपोर्ट की मानें तो अगर यह ट्रेड होता है तो आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेड होगा. हालांकि किसी भी फ्रेंचाइजी ने अभी तक इस पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है.

Advertisement

मुंबई इंडियंस अगर ऐसा करती है तो उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती उसका पर्स है. पिछली नीलामी के बाद, मुंबई के पास केवल 0.05 करोड़ रुपये बचे थे. आगामी नीलामी के लिए फ्रेंचाइजी को अपने पर्स में 5 करोड़ रुपये अतिरिक्त मिलेंगे. इसका मतलब यह है कि मुंबई इंडियंस को हार्दिक पांड्या का ट्रेड करने के लिए कई मोटी रकम वाले खिलाड़ियों को रिलीज करने की जरूरत है. रिटेंशन की समय सीमा 26 नवंबर को शाम 4 बजे समाप्त हो रही है.

Advertisement

हार्दिक पांड्या ने 2022 में गुजरात टाइटन्स को खिताब दिलाया था. गुजरात टाइटंस ने साल 2022 में अपना पहला खेला था. साल 2023 में हार्दिक की अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने दूसरी बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाई. लेकिन फाइनल में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के हार का सामना करना पड़ा. दोनों सीज़न में हार्दिक के नेतृत्व में टाइटंस लीग स्टेज के बाद अंक तालिका में टॉप पर थी.

Advertisement

हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस के लिए खेले दो सीज़न में 30 पारियों में 41.65 की औसत और 133.49 की स्ट्राइक रेट के साथ 833 रन बनाए. उन्होंने 8.1 की इकोनॉमी से 11 विकेट भी लिए. हार्दिक फिलहाल चोटिल हैं, उन्हें वनडे विश्व कप लीग स्टेज के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ मैच में टखने में चोट लगी थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या के जाने के बाद कौन संभालेगा गुजरात टाइटंस की कमान, इस भारतीय बल्लेबाज का नाम सबसे आगे

यह भी पढ़ें: टी20 टीम में जगह नहीं मिलने के बाद यजुवेंद्र चहल के पोस्ट ने मचाई 'खलबली', पत्नी धनश्री ने दिया ऐसा रिएक्शन

Featured Video Of The Day
NDTV Xplainer: इंसान जल्द नहीं सुधरा तो टूट जाएगा धरती का धीरज! | Global warming
Topics mentioned in this article