गोवा के नाइट क्लब में आग लगने के बाद मालिक सौरभ और गौरव लूथरा फुकेत भाग गए, जिससे गिरफ्तारी मुश्किल हो गई है. आग की घटना में 25 लोगों की मौत हुई, जिनमें 20 कर्मचारी और 5 पर्यटक शामिल थे, घायलों का इलाज जारी है. गोवा पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों और इंटरपोल के सहयोग से दोनों आरोपियों को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए हैं.