IPL 2022: धोनी (Dhoni) ने सीएसके की कप्तानी पद से खुद को अलग कर लिया है. अब हर तरफ एक ही चर्चा है कि क्या अब धोनी का यह बतौर खिलाड़ी आखिरी आईपीएल है. इसपर अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने रिएक्ट किया है. चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर धोनी के कप्तानी पद से अलग होने पर अपनी राय दी है. चोपड़ा ने कहा कि भले ही जडेजा कप्तान हैं लेकिन टीम के सूत्रधार धोनी ही रहेंगे. इसके अलावा आकाश चोपड़ा ने कहा कि धोनी के कप्तानी पद से अलग होने का मतलब ये भी है कि यह उनका बतौर खिलाड़ी आखिरी आईपीएल होने वाला है. चोपड़ा ने कहा कि इस सीजन में धोनी सभी मैच जरूर खेलेंगे लेकिन यह लगभग कंफर्म ही हो गया है कि अगले साल धोनी टीम में बतौर खिलाड़ी नहीं होंगे.
धोनी ने CSK की कप्तानी पद से खुद को किया अलग, विराट कोहली का आया रिएक्शन, जानिए क्या कहा
अपने चैनल पर चोपड़ा ने आगे ये भी बताया कि इस बार आईपीएल में धोनी के खास अंदाज को हमसब मिस करने वाले हैं. कप्तान के तौर पर धोनी की रणनीति हो या फिर मैच के बाद कमेंटेटरों से बात करना., हम सभी धोनी के इस अंदाज को मिस करने वाले हैं.
कमेंटेटर ने कहा कि धोनी एक ऐसे इंसान हैं जो दखलंदाजी नहीं करते हैं. यानि जडेजा को कप्तान बनकर अपनी रणनीति तैयार करनी होगी और खुद धोनी के पास जाकर सलाह करनी होगी. ह कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जो आपके पास चलकर अपनी राय थोपेगा. उमरान मलिक ने फेंकी 155+ Kmph की रफ्तार वाली खतरनाक बाउंसर, निकोलस पूरन का हुआ बुरा हाल- Video
धोनी ने खुद सौंपी जडेजा को कप्तानी
सीएसके ने अपने संक्षिप्त बयान में कहा कि 40 वर्षीय धोनी इस सत्र में और आगे भी फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे. धोनी 2008 में टूर्नामेंट की शुरुआत से ही सीएसके के कप्तान रहे. इस बीच केवल दो साल उन्होंने सीएसके की अगुवाई नहीं की क्योंकि तब स्पॉट फिक्सिंग मामले के कारण टीम पर दो साल का प्रतिबंध लगा था. सीएसके ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी किसी अन्य खिलाड़ी को सौंपने का फैसला किया है और उन्होंने टीम का नेतृत्व करने के लिए रविंद्र जडेजा को चुना है.
शाहीन अफरीदी की 'Unplayable Ball' पर बोल्ड हुए वॉर्नर, आउट होने पर खड़े-खड़े पोज देते रहे- Video
जडेजा 2012 से चेन्नई सुपर किंग्स का अभिन्न अंग रहे हैं और वह सीएसके का नेतृत्व करने वाले केवल तीसरे खिलाड़ी होंगे. फ्रेंचाइजी ने बयान में कहा, ‘‘धोनी इस सत्र में और उसके बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे''