Dhoni Left Captaincy: जडेजा को चेन्नई का नया कप्तान बनाए जाने पर माइकल वॉन ने किया रिएक्ट, फैसले को बताया..'

IPL 2022 के आगाज से पहले सीएसके (CSK) की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है. सीएसके के कप्तान धोनी (MS Dhoni) ने कप्तानी पद से खुद को अलग कर लिया है और सर जडेजा (Ravindra Jadeja) को टीम का नया कप्तान बनाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
जडेजा बने सीएसके के नए कप्तान

IPL 2022 के आगाज से पहले सीएसके (CSK) की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है. सीएसके के कप्तान धोनी (MS Dhoni) ने कप्तानी पद से खुद को अलग कर लिया है और सर जडेजा (Ravindra Jadeja) को टीम का नया कप्तान बनाया गया है. यानि पहली बार आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स धोनी की कप्तानी के बिना मैदान पर उतरेगी. बता दें कि धोनी की कप्तानी में सीएसके ने  9 बार IPL के फाइनल में जगह बनाई है जिसमें से 4 बार वह विजेता बनी थी. पहली बार सीएसके ने धोनी की कप्तानी में 2010 में आईपीएल का खिताब जीता था. इतना ही नहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी इसपर रिएक्ट किया और अपनी राय इस फैसले पर दी. वॉन ने ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा, ' रॉकस्टार की तुलना में एमएस धोनी के लिए बेहतर प्रतिस्थापन कप्तान के बारे में सोच सकते हैं'

मोईन अली को आखिरकार मिला भारत आने का वीजा, पाकिस्तानी कनेक्शन होने चलते आई थी दिक्कत

इज़्ज़तें, शोहरतें, चाहतें, उल्फ़तें कोई भी चीज़ दुनिया में रहती नहीं आज मैं हूं जहां कल कोई और था...आज मैं हूं जहां कल कोई और था ये भी एक दौर है वो भी एक दौर था #EndOfAnEra  

Advertisement
Advertisement

'अब बल्लेबाजों को रहना होगा स्तर्क', 2 DRS के नए नियम पर भी बोले रोहित शर्मा

बता दें कि सीएसके ने जडेजा को 16 करोड़ रूपये में रिटेन किया था जबकि धोनी को 12 करोड़ में. अब जब धोनी ने सीएसके की कप्तानी से खुद को अलग कर लिया है तो कयास ये भी लगे हैं कि कहीं यह माही का आखिरी आईपीएल तो नहीं. वैसे, धोनी मेंटॉर के तौर पर सीएसके का साथ निभाने की बात भी सामने आ रही है. 

Advertisement

इस सीजन में आईपीएल का पहला मैच 26 मार्च से शुरू होने वाला है. पहले मैच में सीएसके का मुकाबला केकेआर के साथ होगा. पिछले सीजन में चेन्नई ने आईपीएल का खिताब जीतने का कमाल कर दिखाया था. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Prayagraj Student Protest: प्रयागराज में छात्रों का आंदोलन पांचवें दिन भी जारी | UPPSC Protest