चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले इस मुकाबले में सभी की नजरें हमेशा की तरह पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Ms Dhoni) पर थीं. उनके आलोचक बेशक ये कहते रहें कि धोनी की अब उम्र हो चली है लेकिन जिस अंदाज में उन्होंने इस आईपीएल (IPL) के नए सीजन की शुरुआत की है उसे देखकर बिल्कुल भी नहीं लगता कि धोनी में एक बल्लेबाज के रूप में कुछ भी बदलाव हुआ है.
यह पढ़ें- IPL 2022: क्रिकेट जगत आयुष बडोनी को सराह रहा, पर मेंटोर गंभीर ने दे डाली नसीहत, बोले कि...
केकेआर के खिलाफ अपने पहले ही मैच में धोनी ने अपने इरादे साफ कर दिए थे. उन्होंने पहले मैच 38 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली थी जिसमें एक छ्क्का भी शामिल था,लेकिन लखनऊ के खिलाफ जिस अंदाज में धोनी ने अपनी पारी की शुरुआत की उसे देखकर तो धोनी के फैंस का दिन बन गया.
यह भी पढ़ें- नेट्स में बहाया पसीना तो मिला धोनी के साथ खेलने का मौका, मुकेश चौधरी की खुली किस्मत
19 वें ओवर में आते ही धोनी ने अपनी पहली ही गेंद पर आवेश खान को शानदार छक्का लगाया और इसके बाद अगली गेंद पर एक चौका लगाकर मैदान पर मौजूद दर्शकों का दिल जीत लिया. धोनी आज के मैच में भी नॉट आउट रहे और 6 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बनाए. इन दोनों मैचों को देखकर ये बात तो तय है कि धोनी में काफी क्रिकेट बचा है और इस बार उनके फैंस को कई लंबी पारियां देखने को मिलेंगी.