IPL 2023: MS Dhoni ने Playoffs से पहले टीम को दिया बड़ा मंत्र, बल्लेबाज़ी को लेकर कह दी बड़ी बात

MS Dhoni Post Match Presentation: कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नौ गेंद में 20 रन की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) के दिये झटकों के बावजूद आठ विकेट पर 167 रन बनाये.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
MS Dhoni

IPL 2023; CSK vs DC: दिल्ली कैपिटल्स को 27 रन से हराकर आईपीएल प्लेआफ (IPL 2023 Playoffs) की दिशा में अगला कदम रखने के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni Post Match) ने कहा कि बल्लेबाजी में उनकी टीम को बेहतर प्रदर्शन करना होगा. चेन्नई के आठ विकेट पर 167 रन के जवाब में दिल्ली की टीम आठ विकेट पर 140 रन ही बना सकी.

धोनी (MS Dhoni Post Match Presentation) ने मैच के बाद कहा ,‘‘ दूसरे हाफ में गेंद काफी टर्न ले रही थी. हमारे स्पिनरों ने सीम का पूरा फायदा उठाया. मैं चाहता था कि गेंदबाज सिर्फ विकेट की तलाश में नहीं रहे बल्कि अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदें डालें. बल्लेबाजी ईकाई के रूप में हम बेहतर कर सकते थे'' उन्होंने कहा ,‘‘ कुछ ऐसे शॉट थे जिन्हें इस पिच पर नहीं खेलना चाहिये था. अच्छी बात यह है कि मोईन और जडेजा को बल्लेबाजी का मौका मिला. आखिरी चरण से पहले सभी को बल्लेबाजी का अभ्यास मिल गया है.''

नौ गेंद पर 20 रन बनाने वाले धोनी ने कहा ,‘‘ मेरा काम कुछ चौके छक्के लगाना है. जितनी भी गेंद खेल रहा हूं , उसमें योगदान देकर खुश हूं. 

चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन दिल्ली के गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के सामने यह फैसला गलत साबित होता दिखा. बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel Bowling) ने शुरूआती दोनों बल्लेबाजों को आउट करके चेन्नई को अच्छी शुरूआत से वंचित कर दिया.

धोनी ने 19वें ओवर में खलील अहमद को दो छक्के जड़कर (MS Dhoni sixes vs DC) चेन्नई को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. इससे पहले दिल्ली के गेंदबाजों ने चेन्नई के बल्लेबाजों को दबाव में रखा. कोई भी बल्लेबाज अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सका. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नौ गेंद में 20 रन की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) के दिये झटकों के बावजूद आईपीएल के मैच में बुधवार को आठ विकेट पर 167 रन बनाये.

शिवम दुबे ने सर्वाधिक 25 रन बनाये. रूतुराज गायकवाड़ ने 24, अंबाती रायुडू ने 23 और अजिंक्य रहाणे ने 21 रन का योगदान दिया.

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स के 167 के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही, डेविड वार्नर, फिलिप साल्ट और मिचेल मार्श सस्ते में ही पवेलियन लौट गए, चेन्नई के खिलाफ जीत हासिल करने की उम्मीद से उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में मात्र 140 रन ही बना सकी और चेन्नई ने ये मुकाबला 27 रनों से जीत कर प्लेऑफ (IPL Playoffs 2023) की और एक और मजबूत कदम बढ़ाया    

--- ये भी पढ़ें ---

* "विराट के आउट होने पर नवीन-उल-हक ने लगाई इंस्टाग्राम स्टोरी तो फैंस ने जमकर किया ट्रोल
* दिनेश कार्तिक की तबियत थी खराब, लेकिन फिर भी खेली तूफानी पारी

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Best Of Election Carnival में देखिए जनता के सवाल पर नेता जी के जवाब