- उस्मान ख्वाजा ने नए साल की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का आधिकारिक ऐलान कर दिया है
- महेंद्र सिंह धोनी ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया लेकिन आईपीएल में खेलना जारी रखा है
- क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने संकेत दिया है कि फीफा विश्व कप 2026 के बाद वह फुटबॉल से संन्यास ले सकते हैं
Players Who Can Retire in Year 2026: नए साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. उस्मान ख्वाजा के अलावा भी कई मशहूर हस्तियां हैं, जो इस साल संन्यास पर विचार कर सकते हैं. उनमें फुटबॉल दिग्गज लियोनल मेस्सी से लेकर महेंद्र सिंह धोनी तक शामिल हैं.
महेंद्र सिंह धोनी: 44 साल के माही साल 2020 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. फिलहाल वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में ही खेलते नजर आते हैं. माही ने अपनी कप्तानी में भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 का खिताब जिताया है. इसके अलावा, धोनी ने बतौर कप्तान चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 5 आईपीएल खिताब जिताए हैं. फैंस का मानना है कि आईपीएल 2026 उनका आखिरी सीजन हो सकता है.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो: पुर्तगाल का यह दिग्गज फुटबॉलर छठी बार फीफा विश्व कप खेलने जा रहा है, इससे पहले उन्होंने संकेत दिए हैं कि वह फीफा वर्ल्ड कप 2026 के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. 40 वर्षीय रोनाल्डो के नाम 950 से ज्यादा गोल दर्ज हैं.
नोवाक जोकोविच: सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी ने अब तक 24 ग्रैंड स्लैम अपने नाम किए हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से फिटनेस उनके लिए परेशानी का सबब बनती नजर आ रही है. जोकोविच इस समय 39 साल के हैं. बढ़ती उम्र और फिटनेस इस साल उनके संन्यास की वजह बन सकती है.
लियोनेल मेसी: इस स्टार फुटबॉलर ने अर्जेंटीना को फीफा विश्व कप 2022 का चैंपियन बनाया था. मेसी 2026 के विश्व कप के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह विश्व कप के दौरान या तो मैदान में होंगे या स्टैंड में जरूर मौजूद होंगे. इस 38 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने करियर में 750 से ज्यादा गोल किए हैं.
उस्मान ख्वाजा: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ जारी एशेज सीरीज का पांचवां मुकाबला उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का अंतिम मैच होगा.
रवींद्र जडेजा: 37 वर्षीय जड्डू टी20 विश्व जीतने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं. फिलहाल वह टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन फैंस को लगता है कि यह दिग्गज ऑलराउंडर इस साल अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकता है.
यह भी पढ़ें: IPL 2026: जयपुर छोड़ पुणे को अपना होम ग्राउंड बना सकती है राजस्थान रॉयल्स, ये है कारण
यह भी पढ़ें: 'मुझे पूरी तरह से' पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर लगाया अपमानित करने का आरोप














