"एमएस धोनी जादूगर है और...", हेडेन ने CSK कप्तान के बारे में कही बड़ी बात

हेडन ने यह भी कहा कि दुनिया भर में टी20 क्रिकेट के बढते चलन से खिलाड़ियों के लिए तीनों प्रारूपों में खेलना कठिन हो गया है. कंगारू पूर्व ओपनर बोले,  ‘तीनों प्रारूपों में खेलने वाले खिलाड़ियों का समय खत्म होने वाला है.  

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
"एमएस धोनी जादूगर है और...", हेडेन ने CSK कप्तान के बारे में कही बड़ी बात
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
धोनी की कप्तानी में चेन्नई 10वीं बार फाइनल में पहुंचीं
तमिलनाडु क्रिकेट संघ और उसकी टीम के बीच तालमेल बहुत ही मजबूत
धोनी ने कमजोर बॉलिंग से अच्छा प्रदर्शन करवाया
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर मैथ्यू हेडन का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) एक जादूगर है जो किसी और के कचरे को सोने में बदल देता है और चेन्नई सुपर किंग्स की कामयाबी में उसका इतना योगदान है कि बतौर खिलाड़ी फ्रेंचाइजी के साथ उसके भविष्य की बातें लगभग अप्रासंगिक हैं. धोनी की कप्तानी में सीएसके दसवीं बार आईपीएल फाइनल (IPL Final) में पहुंची है. टूर्नामेंट की शुरुआत में टीम की गेंदबाजी कमजोर थी, लेकिन धोनी ने उसी से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करा लिया. बल्लेबाजी में भी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और शिवम दुबे (Shivam Dube) का जिस तरह से इस्तेमाल किया गया, उसकी हर जगह तारीफ हो रही है. टूर्नामेंट में धोनी घुटने की चोट के साथ खेले हैं. उन्होंने बतौर खिलाड़ी अपने भविष्य पर फैसला लेने के लिए खुद को आठ नौ महीने का समय दिया है. हेडन का हालांकि मानना है कि वह अगले आईपीएल में नहीं खेलेगा.

SPECIAL STORIES:

WTC Final विजेता टीम को मिलेगी मोटी इनामी रकम, सभी 9 टीमों पर बरसेगा इतना पैसा

हेडन ने, ‘ एम स एक जादूगर है. वह किसी और का कचरा लेकर उसे सोने में बदल देता है. वह काफी कुशल और सकारात्मक कप्तान है. उसने बहुत रोचक बात कही है जो उसकी विनम्रता दर्शाती है. तमिलनाडु क्रिकेट संघ और उसकी टीम के बीच तालमेल बहुत ही मजबूत है. और वह टीम को मजबूत बनाने की प्रक्रिया की कड़ी का भी काम करते हैं. हर लक्ष्य को पाने के लिये एक प्रक्रिया होती है और उसने पहले भारतीय टीम के साथ और अब सीएसके के साथ यह करके दिखाया.'

उन्होंने यूनिवर्सिटी आफ टेक्नॉलॉमी सिडनी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘वह अगले साल खेलेगा या नहीं , यह अब अप्रासंगिक है. मुझे लगता है कि वह नहीं खेलेगा, लेकिन वह एमएस धोनी है.' हेडन ने यह भी कहा कि दुनिया भर में टी20 क्रिकेट के बढते चलन से खिलाड़ियों के लिए तीनों प्रारूपों में खेलना कठिन हो गया है. कंगारू पूर्व ओपनर बोले,  ‘तीनों प्रारूपों में खेलने वाले खिलाड़ियों का समय खत्म होने वाला है.  टेस्ट क्रिकेट खेलने को लेकर काफी उत्साह है और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप उसका उदाहरण है.  इसके अलावा देखें तो काफी टी20 क्रिकेट हो रहा है.'

Advertisement

हेडन ने कहा कि दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के लिये राष्ट्रीय अनुबंध छोड़ने वाले खिलाड़ियों को दोष नहीं दिया जा सकता. उन्होंने कहा, ‘यह तय है कि कल बच्चे क्रिकेट खेलना चाहेंगे तो फ्रेंचाइजी क्रिकेट ही खेलेंगे. उन्होंने देखा है कि कमजोर तबके के कई खिलाड़ी, खासकर वेस्टइंडीज के क्रिकेटर कितने सक्रिय हैं. मिसाल के तौर पर निकोलस पूरन क्या टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहेगा. उससे पहले ड्वेन ब्रावो ने टेस्ट क्रिकेट खेला, लेकिन ज्यादातर दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेला है.'

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* GT के खिलाफ Qualifier 2 से पहले Cameron Green का बड़ा बयान, 'दुनिया में सबसे आसान...'

* Naveen Ul Haq के जश्न के अंदाज पर Sunil Gavaskar का बड़ा बयान, "इसे समझ नहीं पाया"

LSG vs MI IPL 2023 Eliminator: Lucknow Tournament से बाहर, Qualifier-2 में अब MI की भिड़ंत GT से

Advertisement
Featured Video Of The Day
Patna Road Accident: पटना में भयंकर सड़क हादसा, 16 से 17 लोगों को रौंदा