IPL 2021: सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस तस्वीर ने जीता फैन्स का दिल, हार के बाद शाहरूख ने धोनी से ली सलाह

IPL 2021: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज शाहरूख खान (ShahRukh Khan) के साथ बात करते हुए दिख रहे हैं. शाहरूख अपने गुरू धोनी (Dhoni-ShahRukh Khan) की हर एक बात तो बड़े ध्यान से सुनते हुए दिख रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IPL 2021: हार के बाद धोनी से मिले शाहरख खान

IPL 2021: पंजाब किंग्स के खिलाफ सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने गजब की गेंदबाजी की और 4 विकेट लेने में सफल रहे. दीपक की गेंद में सबसे बड़ी खासियत ये रही कि उन्होंने गजब अंदाज में गेंद को स्विंग कराया और पंजाब के बल्लॆेबाजों को एक के बाद एक पवेलियन की राह दिखाई. सीएसके ने यह मैच 6 विकेट से जीतने में सफल रही. दीपक चाहर को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. मैच के बाद धोनी की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है जिसमें वो पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज शाहरूख खान (ShahRukh Khan) के साथ बात करते हुए दिख रहे हैं. शाहरूख अपने गुरू धोनी (Dhoni-ShahRukh Khan) की हर एक बात तो बड़े ध्यान से सुनते हुए दिख रहे हैं. सीएसके के खिलाफ शाहरूख खान ही एक मात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने डटकर बल्लेबाजी की और 36 गेंद पर 47 रन की पारी खेली. पंजाब ने पहले खेलते हुए 106 रन बनाए थे जिसमें दीपक ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए थे. 

बीसीसीआई ने T20 World Cup 2021 के लिए चुने हैं 9 वेन्यू, फाइनल नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में होगा

इसके अलावा सीएसके की ओर से मोईन अली ने 31 गेंद पर 46 रन की पारी खेली, अपनी पारी में उन्होंने 7 चौके और एके छक्के जमाए. सीएसके की यह टूर्नामेंट में पहली जीत है. 

Advertisement
Advertisement

धोनी (MS Dhoni) का यह चेन्नई सुपर किंग्स के लिये 200वां मैच था, इसके बारे में उन्होंने कहा, ‘‘ 200वां मैच खेलना, वाकई बहुत लंबी यात्रा है, जो 2008 में शुरू हुई थी. चाहर की गेंदबाजी पर उन्होंने कहा, ‘‘ दीपक चाहर डेथ बोलर के तौर पर भी अनुभवी हुए हैं, लेकिन मैं चाहता हूं कि वह पावरप्‍ले की जिम्‍मेदारी निभाए, क्‍योंकि डेथ ओवर के लिए हमारे पास (ड्वेन) ब्रावो हैं. धोनी ने कहा, ‘‘हम मोईन (अली) को तीसरे नंबर पर ही खिलाना चाहते हैं, वह अच्‍छा है, बडे़ शॉट खेल सकता है.

Advertisement

PBKS vs CSK: फैंस ने बताया मोइन अली को लेकर धोनी और विराट के नजरिए का अंतर

पंजाब किंग्स के कप्तान के एल राहुल (KL Rahul) ने कहा, ‘‘ हमारे पास कहने को ज्‍यादा कुछ नहीं है, क्‍योंकि अगर कोई टीम शुरुआत में ही पांच विकेट गंवा दे तो बच ही क्‍या जाता है, चेन्‍नई की टीम ने खासकर चाहर ने काफी अच्‍छी गेंदबाजी की, मुझे (रविंद्र) जडेजा ने रन आउट कर दिया. इसके अलावा यह पिच इतनी बुरी नहीं थी। यहां पर 150 से 160 रन बनने चाहिए थे, लेकिन हम 100 रन के करीब ही पहुंचे.'' (इनपुट भाषा से भी)

Advertisement

Featured Video Of The Day
BJP 2nd Candidate List For Delhi Elections: बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, जानें किसे कहां से मिला टिकट