धोनी ने पैड और हेलमेट को ड्रेसिंग रूम में दे पटका, गुस्सा 7वें आसमान पर, जानें कब हुई घटना

MS Dhoni Angry Moment: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और धोनी के पूर्व साथी बल्लेबाज सुरेश रैना ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि कब धोनी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया था और ड्रेसिंग रूम में वह आग बबूला हो गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MS Dhoni

MS Dhoni Angry Moment: क्रिकेट जगत में एमएस धोनी की पहचान एक चतुर चालाक और शांत कप्तान के रूप में है. लेकिन कई बार वह भी गुस्से में अपना आपा खो बैठे हैं. यह हम नहीं टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और उनके पूर्व साथी बल्लेबाज सुरेश रैना का कहना है. हाल ही में रैना ने धोनी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातों को साझा किया है. 37 वर्षीय पूर्व ऑलराउंडर का कहना है कि आईपीएल 2014 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (मौजूदा समय में पंजाब किंग्स) के खिलाफ सीएसके की टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद धोनी बुरी तरह से टूट गए थे. दिल दहला देने वाली हार के बाद उनका गुस्सा सातवें आसमान पर था. उन्होंने ड्रेसिंग रूम में पहुंचते ही अपने पैड और हेलमेट को निकालकर दूर फेंक दिया और निराश होकर एक कोने में बैठ गए थे. 

रैना ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मैंने धोनी को कभी भी इतने गुस्से में नहीं देखा था. हालांकि, उस मैच के बाद उनका क्रोध सबके सामने आ चुका था. मैच के बाद उनका कहना था कि हम रन नहीं बनाते हैं. हम प्लान के तहत काम नहीं करते. उनकी कई सारी शिकायते थीं. जिसके बाद उन्होंने अपना पैड और हेलमेट निकालकर ड्रेसिंग रूम में फेंक दिया था.

लल्लनटॉप के साथ हुई खास बातचीत के दौरान रैना ने यह बात कही. रैना ने आगे बताया कि वह (धोनी) इस बात से नाराज थे कि हम वह मैच हार गए थे, जो हमें जीतना चाहिए था. अगर हम वह मैच नहीं हारते तो हम उस साल भी ट्रॉफी उठाने के प्रबल दावेदार थे.

Advertisement

बात करें इस मुकाबले के बारे में तो सीएसके की तरफ से बल्लेबाजी का निमंत्रण प्राप्त होने के बाद पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 226 बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए वीरेंद्र सहवाग ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंदों में 122 रन की उम्दा शतकीय पारी खेली थी. वहीं डेविड मिलर ने महज 19 गेंदों में 38 रन का योगदान दिया था.

Advertisement

लक्ष्य का पीछा करते हुए रैना ने सीएसके को तेजतर्रार शुरुआत दिलाई थी. उन्होंने महज 25 गेंदों में 87 रन की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं धोनी ने निचले क्रम में 31 गेंदों का सामने करते हुए नाबाद 42 रन का योगदान दिया. इसके बावजूद सीएसके की टीम को इस मुकाबले में 24 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- जब धोनी ने पैड और हेलमेट को ड्रेसिंग रूम में दे पटका,  गुस्सा 7वें आसमान पर, आखिर कब हुई यह घटना?
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Artificial Intelligence ने किया भावनात्मक व्यवहार, इंसान को दी अपनी पत्नी को छोड़ने की सलाह