US Open में सजी भारतीय दिग्गजों की मेहफिल, MS Dhoni और Kapil Dev ने एक साथ देखा क्वार्टर फाइनल, Video हुआ वायरल

एमएस धोनी (MS Dhoni) और कपिल देव (Kapil Dev) के साथ मशहूर शेफ विकास खन्ना ने भी यूएस ओपन का क्वार्टर फाइनल मैच देखा. इस मैच में कार्लोस एलकराज़ का जीत हुई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MS Dhoni Kapil Dev
नई दिल्ली:

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) और कपिल देव (Kapil Dev) गुरुवार को कार्लोस एलकराज़ गार्सिया और जानिक सिनर के बीच हुए यूएस ओपन (US Open) का क्वार्टर फाइनल मैच देखने के लिए स्टैंड्स पर मौजूद थे. धोनी और कपिल देव को न्यूयॉर्क के आर्थर ऐश स्टेडियम में देखा गया. दोनों ने एलकराज़ गार्सिया और जानिक सिनर के बीच चले पांच सेट वाले रोमांचक गेम (US Open Quaterfinals) का लुत्फ उठाया. इस मुकाबले में एलकराज़ ने सिनर को 6-3, 6-7 (7/9), 6-7 (0/7), 7-5, 6-3 से हराकर यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में जगह बनाई. जहां उनकी भिड़ंत अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो से होगी.

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने अपने ट्विटर हैंडल पर स्टैंड पर बैठे एमएस धोनी और कपिल देव का वीडियो (MS Dhoni Video) शेयर किया है.

इस वीडियो में मशहूर शेफ विकास खन्ना को भी धोनी के बगल में बैठा हुआ देखा जा सकता है.

एलकराज़ और सिनर के बीच का मुकाबला (Carlos Alcaraz vs Jannik Sinner) 5 घंटे और 15 मिनट तक चला, जहां 19 वर्षीय स्पेनिश स्टार में बाजी मारी.

Neeraj Chopra फिर बने चैंपियन, डायमंड लीग 2022 का जीता खिताब, देखिए जश्न का शानदार Video

शतक के साथ रिकॉर्ड बुक्स पर फिर King बने Kohli, इस मामले में रोहित शर्मा से निकले आगे, देखें Records

चौथे सेट में मैच प्वाइंट से जीतने वाले अलकारज़ ने कहा, "ईमानदारी से कहूँ तो, मुझे अभी भी नहीं पता कि मैंने ऐसा किया है."

उन्होंने कहा, "मैं हमेशा कहता हूं कि आपको हर समय खुद पर विश्वास करना होगा. आशा ही आखिरी चीज है जिसे आप हारते हैं. मुझे सिर्फ खुद पर विश्वास था और अपने खेल पर विश्वास था."

अलकराज ने बाद में इस जीत को अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बताया.

उन्होंने कहा, “पांच घंटे 15 मिनट पर पहली गेंद से आखिरी गेंद तक जनक और मुझे दोनों में काफी क्वालिटी दिखा.”

VIDEO: विराट कोहली ने किया 1020 दिन के लंबे इंतजार को खत्म, जीत के साथ भारत ने किया Asia Cup से विदाई ली

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Maharashtra के हिंगोली में गृह मंत्री Amit Shah के Helicopter की हुई जांच
Topics mentioned in this article