Babar Azam In news: ICC वर्ल्ड कप सुपर लीग (ICC World Cup Super League) 2020-22-23 में पाकिस्तान के बाबर आजम (Babar Azam) ने एक खास कमाल अपने नाम दर्ज कर लिया है. दरअसल, वर्ल्ड कप सुपर लीग 2022/23 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और सबसे हैरानी भरी बात ये है कि इस दौरान उन्होंने हजार रन पूरे कर लिए हैं. बाबर ने वर्ल्ड कप सुपर लीग 2020-22/23 के दौरान अबतक कुल 15 मैच खेले हैं और इस दौरान कुल 1083 रन बनाने में सफल हो गए हैं. बाबर ने वर्ल्ड कप सुपर लीग के इस सर्किल में कुल 6 शतक औऱ 4 अर्धशतक जमाकर दिखा दिया है कि वो वर्तमान वर्ल्ड क्रिकेट के नए बादशाह है. बता दें कि बाबर ICC वर्ल्ड कप सुपर लीग के इस सर्किल में हजार रन बनाने वाले वर्तमान में इकलौते बल्लेबाज हैं.
Asia Cup के 'Surprising Records', भारत के अनजान गेंदबाज के नाम है चौंकाने वाला कारनामा
इस मामले में दूसरे नंबर पर आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग हैं. पॉल स्टर्लिंग ने ICC वर्ल्ड कप सुपर लीग 2020-22/ 23 में अबतक कुल 20 मैच खेलकर 916 रन बना चुके हैं. उम्मीद है कि आने वाले समय में स्टर्लिंग भी हजार रन पूरे कर लेंगे, आयलैंड के इस बल्लेबाज ने अबतक 916 रन बना लिए हैं. जिसमें 4 शतक औऱ 2 अर्धशतक है. इस मामले में तीसरे नंबर पर आयरलैंड के ही हैरी टेक्टर हैं जिन्होंने 856 रन बनाए हैं. इसके अलावा चौथे नंबर पर पाकिस्तान के इमाम-उल हक हैं जिनके नाम इस सुपर लीग में अबतक कुल 797 रन दर्ज हो गए हैं. वेस्टइंडीज के शाई होप ने ICC वर्ल्ड कप सुपर लीग (ICC World Cup Super League)2020-22/23 में अबतक 762 रन बनाए हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि ICC वर्ल्ड कप सुपर लीग 2022 में रन बनाने के मामले में भारत के बल्लेबाज काफी पीछे हैं. भारत के बल्लेबाज वर्तमान में टॉप 20 में भी नहीं हैं. शिखर धवन 21वें नंबर पर काबिज हैं. धवन ने 10 मैच खेलकर 427 रन बनाए हैं.
भले ही भारतीय टीम हाल के समय में काफी कम वनडे मैच खेली है लेकिन ICC वर्ल्ड कप सुपर लीग (ICC World Cup Super League)2020-22 में रन बनाने के मामले में भारत के बल्लेबाजों का पीछे रहना यकीनन चौंकाने वाला है. (नोट- यह Stats 10 अगस्त 2022 तक का है)
* इन 5 खिलाड़ियों का T20 World Cup खेलने का सपना हुआ 'चकनाचूर', Asia Cup की टीम में नहीं मिली जगह
*Asia Cup 2022: यह है वह फाइनल भारतीय XI, जो 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe