- भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट मैच जारी है.
- दूसरे दिन भारतीय टीम ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया है.
- मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने इंग्लिश बल्लेबाजों को तीन बड़े झटके दिए.
- बेन डकेट और ओली पोप पहले पारी में बिना खाता खोले आउट हुए.
Mohammed Siraj, India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन की समाप्ति के बाद भारतीय टीम ड्राइविंग शीट पर स्थित है. बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद गेंदबाजों ने भी सराहनीय आगाज किया है. दूसरे दिन के समाप्ति तक दीप और सिराज की जोड़ी ने विपक्षी टीम को तीन बड़े झटके दिए हैं. पिछले मैच के हीरो रहे सलामी बल्लेबाज बेन डकेट बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए. ऐसा ही कुछ हाल ओली पोप का भी रहा. पहली पारी में उनका बल्ला भी पूरी तरह से खामोश रहा और बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. इंग्लिश टीम इन दो बड़े झटकों से अभी उबर भी नहीं पाई थी कि जैक क्रॉली (19) जो संभलकर खेल रहे थे. वह भी सिराज की गेंद पर चकमा खा बैठे. स्लिप में उनका शानदार कैच करुण नायर ने पकड़ा. हालांकि, इसके बाद अनुभवी बल्लेबाज जो रूट (नाबाद 18) और हैरी ब्रूक (नाबाद 30) ने मेजबान टीम को और कोई झटका लगने नहीं दिया. दिन की समाप्ति तक इंग्लैंड का स्कोर 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 77 रन था.
मोहम्मद सिराज और आकाश दीप के बीच हुई मजेदार बातचीत
मैच के दौरान एक ऐसा पल भी आया जब आकाश दीप को गेंदबाजी करने में तकलीफ हो रही थी. इसकी वजह कोई शारीरिक समस्या नहीं बल्कि गेंदबाजी एंड पर बड़ा गड्ढा था. 28 वर्षीय गेंदबाज को अंपायर से इस मुद्दे पर बातचीत करते हुए देखा गया था. इसी दौरान बुमराह की गैर मौजूदगी में तेज गेंदबाजी की अगुवाई कर रहे सिराज उनके पास आए काफी खूबसूरती से उन्होंने समझाया. सिराज ने कहा, 'दिमाग में मत रख. ठीक है... है... अब क्या कर सकते हैं.
कमेंटेटर बताई पूरी बात
इस घटना के बाद कमेंट्री बॉक्स में मौजूद कमेंटेटर ने बताया कि गड्ढे की वजह से आकाश को गेंदबाजी करने में तकलीफ हो रही है. शायद वह पैर फिसलने की वजह से ठीक से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं. अपने इसी समस्या को उन्होंने अंपायर से बताया है.