चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, तो अर्जी लगाने यहां पहुंचा स्टार खिलाड़ी

Mohammed Siraj Reached Mecca For Umrah: मोहम्मद सिराज ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है. जिसमें वह सऊदी अरब में स्थित मक्का में नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि सिराज यहां उमराह के लिए पहुंचे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज

Mohammed Siraj Reached Mecca For Umrah: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है. आगामी टूर्नामेंट के लिए स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को मुख्य टीम में शामिल नहीं किया गया है. बल्कि स्टैंडबाय खिलाड़ियों के लिस्ट में रखा गया है. महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद निराश सिराज ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है. जिसमें वह सऊदी अरब में स्थित मक्का में नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि सिराज यहां उमराह के लिए पहुंचे हैं. 

हाल के दिनों में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं मोहम्मद सिराज 

हाल के दिनों में मोहम्मद सिराज को अपनी पुरानी फॉर्म के लिए मैदान में जूझते हुए पाया गया है. यही वजह है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड में उन्हें शामिल नहीं किया गया है.

चैंपियंस ट्रॉफी से ड्रॉप किए जाने के बाद रोहित शर्मा ने सिराज के बारे में अपना विचार साझा करते हुए कहा था कि चयनकर्ताओं के पास कोई विकल्प नहीं था. हमें टीम में ऐसे गेंदबाज की जरूरत थी जो नई गेंद के साथ-साथ पुरानी गेंद से भी अपना प्रभाव छोड़ सके.

Advertisement

मोहम्मद सिराज का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 

बात करें मोहम्मद सिराज के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने भारत के लिए अबतक कुल 96 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको 126 पारियों में 185 सफलता हासिल हुई है. 

Advertisement

सिराज ने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट की 67 पारियों में 30.74 की औसत से 100, वनडे की 43 पारियों में 24.06 की औसत से 71 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की 16 पारियों में 32.29 की औसत से 14 विकेट चटकाए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Shardul Thakur: जिस टीम के लिए गौतम गंभीर, मुरली विजय और उमेश यादव ने बिखेरा जलवा, वहां पहुंचे शार्दुल ठाकुर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tesla Boycott: क्या दुनिया के सबसे अमीर आदमी का खिताब खो देंगे मस्क? | Elon Musk | NDTV India
Topics mentioned in this article