मोहम्मद शमी को इस दिन राष्ट्रपति से मिलेगा Arjuna Award, यहां देखें पूरी लिस्ट किस खिलाड़ी को मिलेगा कौन सा सम्मान

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अर्जुन अवॉर्ड दिया जाएगा. यह सम्मान उन्हें 9 जनवरी 2024 को भारत की राष्ट्रपति द्वारा दिया जाएगा. युवा मामले और खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023 की घोषणा की है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Mohammed Shami: मोहम्मद शमी को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड

Mohammed Shami Arjuna Awards: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को अर्जुन अवॉर्ड (Arjuna award) दिया जाएगा. यह सम्मान उन्हें 9 जनवरी 2024 को भारत की राष्ट्रपति द्वारा दिया जाएगा. युवा मामले और खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023 (National Sports Awards) की घोषणा की है. इस बार अलग-अलग खेलों में शानदार प्रदर्शन करने के लिए 26 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार मिलेगा. मोहम्मद शमी (Shami) ने हाल ही में समाप्त हुए विश्व कप (World cup) में धमाकेदार प्रदर्शन किया था. मोहम्मद शमी को विश्व कप के शुरुआत चार मैचों में जगह नहीं मिली थी, लेकिन इसके बाद भी वो टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे.

यहां देखें पूरी लिस्ट, किसे मिलेगा कौन सा सम्मान

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने टूर्नामेंट में खेले सात मैचों में 24 विकेट झटके थे. मोहम्मद शमी के धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी. ऐसे में खेल मंत्रालय ने अर्जुन पुरस्कार के लिए मोहम्मद शमी के नाम की सिफारिश की थी. बता दें, इस साल जिन 26 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड मिल रहा है, उसमें मोहम्मद शमी एकमात्र क्रिकेटर हैं.

Advertisement

बता दें, हर साल खेल की दुनिया में भारत (India) का नाम ऊंचा करने वाले धुरंधर खिलाड़ियों को अलग-अलग अवॉर्ड दिए जाते हैं. इस बार खेल के सबसे बड़े सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए बैडमिंटन की स्टार जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को चुना गया है. यह पुरस्कार टीम के प्रदर्शन के आधार पर समान उपलब्धियां हासिल करने वाले दोनों खिलाड़ियों को प्रदान किया गया है.

Advertisement

इसके अलावा इस बार पांच कोच को रेगुलर कैटेगरी में जबकि तीन को लाइफ टाइम में खेलों में उत्कृष्ट प्रशिक्षकों के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार दिया जाएगा. वहीं खेलों में ध्यानचंद पुरस्कार लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए तीन लोगों को चुना गया है. जबकि तीन लोगों को मौलाना अबुल कलाम आज़ाद (MAKA) सम्मान दिया जाएगा.

Advertisement

खेल रत्न अवॉर्ड

चिराग शेट्टी – बैडमिंटन
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी – बैडमिंटन

अर्जुन अवॉर्ड (Arjuna award 2023)

  • मोहम्मद शमी – क्रिकेट
  • अजय कुमार – ब्लाइंड क्रिकेट
  • कृष्ण बहादुर पाठक – हॉकी
  • सुशीला चानु – हॉकी
  • ओजस प्रवीण देवताले – तीरंदाजी
  • अदिति गोपीचंद स्वामी – तीरंदाजी
  • श्रीशंकर – एथलेटिक्स
  • पारुल चौधरी – एथलेटिक्स
  • मोहम्मद हुसामुद्दीन – बॉक्सर
  • आर वैशाली – शतरंज
  • अनुश अग्रवाल – घुड़सवारी
  • दिव्यकृति सिंह – घुड़सवारी ड्रेसेज
  • दीक्षा डागर – गोल्फ
  • पवन कुमार – कबड्डी
  • रितु नेगी – कबड्डी
  • नसरीन – खो-खो
  • पिंकी – लॉन बॉल्स
  • ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर – शूटिंग
  • ईशा सिंह – शूटिंग
  • हरिंदर पाल सिंह – स्क्वैश
  • अयहिका मुखर्जी – टेबल टेनिस
  • सुनील कुमार – रेसलिंग
  • अंतिम – रेसलिंग
  • रोशीबिना देवी – वुशु
  • शीतल देवी – पैरा आर्चरी
  • प्राची यादव – पैरा कैनोइंग

यह भी पढ़ें: IPL 2024 Auction: मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस ने रचा इतिहास, तो अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिली रकम ने किया हैरान

Advertisement

यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव का 'टूटा दिल', मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर डाली ऐसी पोस्ट, मचाई हलचल

Featured Video Of The Day
UP By Election: Akhilesh Yadav का दावा, Survey जो कहता है वैसा नहीं होता है
Topics mentioned in this article