कोलकाता में आया मोहम्मद शमी नाम का तूफान, देखते ही देखते 7 खिलाड़ियों को कर दिया ढेर

Mohammed Shami, Ranji Trophy 2025: मोहम्मद शमी ने उत्तराखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2025 के एक मुकाबले में कहर बरपाती गेंदबाजी करते हुए सात विकेट चटकाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mohammed Shami
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • रणजी ट्रॉफी 2025 के ग्रुप सी मुकाबले में मोहम्मद शमी ने उत्तराखंड के खिलाफ कोलकाता में शानदार गेंदबाजी की
  • पहली पारी में शमी ने 14.5 ओवर में 37 रन खर्च कर तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए
  • दूसरी पारी में शमी ने 24.4 ओवर में चार विकेट लेकर अपनी प्रभावशाली गेंदबाजी जारी रखी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Mohammed Shami, Ranji Trophy 2025: रणजी ट्रॉफी 2025 के ग्रुप 'सी' चरण का एक रोमांचक मुकाबला उत्तराखंड और बगांल के बीच कोलकाता में खेला जा रहा है. जहां टीम इंडिया में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की तरफ से तूफानी गेंदबाजी देखने को मिली है. पहली पारी में तीन विकेट झटकने वाले शमी दूसरी पारी में भी चार विकेट चटकाने में कामयाब हु्ए हैं. 35 वर्षीय शमी ने पहले पहली पारी में कुल 14.5 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 2.49 की इकोनॉमी से 37 रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके शिकार निचले क्रम के बल्लेबाज जन्मेजय जोशी समेत राजन कुमार और देवेंद्र सिंह बोरा बने. 

मोहम्मद शमी यही नहीं रुके. उन्होंने दूसरी पारी में 24.4 ओवरों का स्पेल डालते हुए 38 रन खर्च कर चार विकेट चटकाए. इस बार उनके शिकार कैप्टन कुणाल चंदेला (72) के अलावा अभय नेगी (28), जनमेजय जोशी (04) और राजन कुमार (00) बने. शमी ने राजन को पहली ही गेंद पर बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. 

भारतीय टीम में दोबारा वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं शमी 

मोहम्मद शमी भारतीय टीम में दोबारा वापसी के लिए कड़ा संघर्ष कर रहे है. हालांकि, उनकी फिटनेस उनका साथ नहीं दे रही है. शमी का मानना है कि वह पूरी तरह से फिट हैं और भारतीय टीम की तरफ से जलवा बिखेरने का लिए तैयार हैं, लेकिन चयनकर्ताओं को लगता है कि वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं. 

यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जहां विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों की टीम में वापसी हुई है. वहीं शमी को अब भी इंतजार करना पड़ रहा है. जिमकी वजह से वह रणजी ट्रॉफी में शिरकत कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- कौन हैं अंतुम नकवी? जिनका बेल्जियम में हुआ जन्म, मगर जिम्बाब्वे की तरफ से करने जा रहे हैं इंटरनेशनल डेब्यू

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: महागठबंधन को बड़ा झटका, 6 सीटों पर अलग चुनाव लड़ेगी JMM | Breaking News
Topics mentioned in this article