'I love you, 'मरते दम तक...', हसीन जहां ने मोहम्मद शमी को टैग करते हुए लिखा यह मैसेज

Mohammed Shami’s wife posts message Viral: हसीन जहां ने साल 2018 में मोहम्मद शमी और उनके परिवार पर घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न के अलावा मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mohammed Shami’s wife posts message Viral:
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने कलकत्ता हाई कोर्ट द्वारा गुजारा भत्ता मिलने की जानकारी दी है
  • कोर्ट ने शमी को हसीन जहां के लिए 1.5 लाख और उनकी बेटी के लिए 2.5 लाख देने का आदेश दिया है
  • हसीन जहां ने इस फैसले से संतोष व्यक्त करते हुए आर्थिक स्थिति सुधारने की बात कही
  • सोशल मीडिया पर हसीन जहां का एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने शमी को टैग किया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Mohammed Shami's wife posts message Viral: मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां एक बार फिर चर्चा में हैं. हाल ही में कलकत्ता हाई कोर्ट ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी को पत्नी हसीन जहां को 4 लाख रुपए प्रतिमाह गुजारा भत्ता के तौर पर देने का आदेश दिया है. वहीं, हसीन जहां के वकील इम्तियाज अहमद ने बताया कि न्यायमूर्ति ने निचली अदालत को 6 महीने के अंदर मुख्य आवेदन का निपटारा किए जाने का निर्देश दिया है. कलकत्ता हाई कोर्ट ने मोहम्मद शमी को 1.5 लाख रुपए पत्नी हसीन जहां को और 2.5 लाख रुपए उनकी बेटी को देने का आदेश दिया है. वहीं कलकत्ता हाई कोर्ट के इस ऑर्डर के बाद हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है जो इस समय वायरल हो रहा है. हसीन जहां ने शमी को भी टैग किया है. हसीन जहां का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है. जहां ने शमी को लेकर कई सारी बातें लिखी है. 

इससे पहले हसीन ने आईएएनएस से कहा था कि वह इस फैसले से संतुष्ट और खुश हैं. इसके साथ ही हसीन जहां ने बताया कि वह आर्थिक कारणों के चलते बेटी को अच्छे स्कूल में नहीं पढ़ा पा रही थीं, लेकिन मेंटेनेंस की रकम से अब यह मुमकिन होगा.(Why Did Mohammed Shami Divorce Wife Hasin Jahan)

Advertisement

हसीन जहां का कहना है कि उन्हें और बेटी को वैसी ही जिंदगी मिलनी चाहिए, जैसी जिंदगी मोहम्मद शमी बिता रहे हैं. हालांकि, उन्होंने मेंटेनेंस की इस रकम को कम बताया है. इसके साथ ही हसीन जहां ने कहा कि मोहम्मद शमी में घमंड आ गया है. जब यह घमंड टूटेगा, तब पत्नी और बच्ची की याद आएगी. हसीन जहां ने बताया है कि वह घमंड के चलते उनसे कोई संपर्क नहीं करते हैं.  बता दें कि हसीन जहां ने साल 2018 में मोहम्मद शमी और उनके परिवार पर घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न के अलावा मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी. (IANS इनपुट)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab Breaking News: मोगा में Doctor की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या, CCTV Video आया सामने
Topics mentioned in this article