IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, मोहम्मद शमी की हुई वापसी, इन दिग्गजों को मिला आराम

Mohammad Shami returns as India’s squad for T20I series against England announced: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज अके लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है. शमी की लंबे समय के बाद टीम में वापसी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Mohammed Shami

Mohammad Shami Returns As India Squad For T20I Series Against England Announced: टीम इंडिया की चयन समिति ने 22 जनवरी से शुरू हो रहे इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. चोट की वजह से भारतीय टीम से बाहर चल रहे अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हुई है. वहीं कई दिग्गजों को आराम दिया गया है. जिसमें ऋषभ पंत के साथ-साथ शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल जैसे बड़े सितारों का नाम शामिल है. 

सूर्यकुमार के हाथ में कप्तानी, जबकि अक्षर पटेल बने उप-कप्तान 

आगामी सीरीज में एक बार फिर टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे. वहीं उप-कप्तानी की जिम्मेदारी अक्षर पटेल के कंधों पर रखी गई है. 30 वर्षीय पटेल बल्ले के साथ गेंद से मैच का रुख बदलने में माहिर हैं. 

ओपनर के तौर पर संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को मिला मौका 

ओपनर के तौर पर संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को टीम में शामिल किया गया है. इन दोनों खिलाड़ियों ने अफ्रीकी दौरे पर धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए हर किसी को अपना दीवाना बना दिया था. सैमसन के कंधों पर ओपनिंग बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी रखी गई है. 

इन धुरंधरों पर रहेगा मध्यक्रम का भार 

मध्यक्रम का भार कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ-साथ तिलक वर्मा और रिंकू सिंह के कंधों पर रखा गया है. अफ्रीकी दौरे पर तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए युवा तिलक वर्मा ने हर किसी को अपना मुरीद बना दिया था. उनके अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव के खेल से हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ है. वहीं विकट परिस्थितियों में रिंकू सिंह टीम को उबारने में माहिर हैं. 

चार ऑलराउंडर को मिली टीम में जगह 

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने कुल चार ऑलराउंडर खिलाड़ियों का चुनाव किया है. जिसमें टी20 वर्ल्ड कप विजेता हार्दिक पंड्या के साथ-साथ हाल ही में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबका दिल जितने वाले नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर के अलावा उप कप्तान अक्षर पटेल का नाम शामिल है. 

Advertisement

पेस तिकड़ी में ये तीन स्टार 

हाल ही में चोट से वापसी करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आगामी सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. उनके अलावा पेस तिकड़ी में अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा का नाम शामिल है. आवेश खान की टीम से छुट्टी हो गई है. 

स्पिनर के तौर पर वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई को मिला मौका 

स्पिनर के तौर पर टीम में वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई को शामिल किया गया है. कुछ लोगों के सवाल हैं कि कुलदीप यादव को टीम में क्यों नहीं शामिल किया गया है? तो बता दें कि कुलदीप यादव का हाल ही में हर्निया का सर्जरी हुआ है. जिसके बाद वह उससे उबरने में लगे हुए हैं. यही वजह है कि उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है. 

Advertisement

पंत को आराम, ध्रुव जुरेल को मिला मौका 

आगामी सीरीज के लिए ऋषभ पंत को आराम दिया गया है. वहीं चयनकर्ताओं ने उनकी जगह पर दूसरे विकेटकीपर खिलाड़ी के तौर पर ध्रुव जुरेल को शामिल किया है. जुरेल का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में शानदार रहा है. जिसका उन्हें इनाम मिला है. 

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी , वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).

Advertisement

यह भी पढ़ें- ग्रेग चैपल ने इस युवा बल्लेबाज को बताया सचिन तेंदुलकर जितना महान, जानें 24 मैचों के बाद कैसा है उसका प्रदर्शन

Featured Video Of The Day
Delhi Liquor Policy पर CAG Report से घमासाम, AAP-BJP फिर आए आमने सामने
Topics mentioned in this article