'इन सबके बाद...', मोहम्मद शमी को नहीं मिली प्लेइंग 11 में जगह तो निराश हो गए फैंस

Mohammed Shami, India vs England, 1st T20I: मोहम्मद शमी को पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ मौका नहीं मिला है. जिसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर अपनी निराशा जाहिर कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mohammed Shami

Mohammed Shami, India vs England, 1st T20I: क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार का पल समाप्त हो गया है. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है. सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता स्थित इडेन गार्डेंस में खेला रहा है. जहां टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया है. कप्तान सूर्यकुमार यादव पहले टी20 मुकाबले में तीन ऑलराउंडर, दो स्पिनर और एक तेज गेंदबाज के साथ मैदान में उतर रहे हैं. फैंस को उम्मीद थी कि लंबे समय के बाद मोहम्मद शमी को आज (22 जनवरी 2025) वह मैदान में देख सकते हैं, लेकिन उनको उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. पहले टी20 मुकाबले के लिए उन्हें भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है. 

शमी को पहले टी20 मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलने से कई क्रिकेट प्रेमी निराश हैं. लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी भावनाएं भी जाहिर की हैं, जो कुछ इस प्रकार है- 

@Sahil_Malhotra1 नाम के शख्स ने अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए लिखा है, 'अगर मोहम्मद शमी फिट हैं, तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करना बेवकूफी भरा फैसला है.'

Advertisement

यही नहीं फैन ने तंज कसते हुए ये भी लिखा है, 'अगर अभी भी संदेह है तो मोहम्मद सिराज को दुबई के लिए अपना वीजा बनवा लेना चाहिए.'

Advertisement
Advertisement

@alter_jamie नाम के क्रिकेट प्रेमी ने लिखा है, 'इन सबके बाद भी मोहम्मद शमी नहीं.'

@bhavaram264 नाम के फैन ने लिखा है, 'आज की प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद शमी नहीं हैं.'

Advertisement

पहले टी20 मुकाबले के लिए कुछ इस प्रकार हैं दोनों टीमें 

भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती

इंग्लैंड: बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड.

यह भी पढ़ें- VIDEO: वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली ऐतिहासिक जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में खूब नाचीं बांग्लादेशी खिलाड़ी
 

Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB SPECIAL INTERVIEW: Trump के आने से अमेरिकी पंजाबी कितने खुश? जानें
Topics mentioned in this article