"मुझे और ज्यादा दबाव ...", भारतीय टीम की कप्तानी करने को लेकर पूछे गए सवाल पर मोहम्मद शमी ने दिया जवाब

Mohammed Shami on Indian captaincy, मोहम्मद शमी भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करना चाहते हैं या नहीं. इसको लेकर अपनी दिल की बात कही है, जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mohammed Shami on Indian captaincy: शनी ने बताया

Mohammed Shami on Indian captaincy: मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने वर्ल्ड कप 2023 में शानदार गेंदबाजी कर धमाका कर दिया था. शमी ही एक मात्र ऐसे गेंदबाज रहे जिनकी गेंदबाजी के सामने बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलिनयन लौटते गए. शमी वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. वर्ल्ड कप के बाद से शमी चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर हैं. उम्मीद है कि शमी आईपीएल में क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे. वहीं, हाल ही में शमी ने न्यूज 18 को दिए अपने इंटरव्यू में भारत का कप्तान बनने को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दिया है जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर भी हो रही है. दरअसल, इंटरव्यू में शमी से पूछा गया कि. यदि आपको भारत की कप्तानी करने का मौका मिले तो क्या आप करना चाहेंगे? इस सवाल पर शमी ने सीधे तौर पर रिएक्ट किया और कहा कि, आप मुझे और ज्यादा दबाव में लाना चाहते हैं.'

यह भी पढ़ें: 

'यह मेरी पत्नी की छवि खराब करने का प्रयास...', जडेजा ने पिता के वायरल इंटरव्यू को सिरे से खारिज किया

'यह सारी बात इगो की है और...' श्रेयस अय्यर बाकी तीन टेस्ट से हुए बाहर, तो सोशल मीडिया ने किया ऐसे रिएक्ट

Advertisement

इसके आगे शमी ने कहा, "देखिए यह एक ऐसी जिम्मेदारी है जिसे लेने में कोई भी इंसान न नहीं करेगा. और खासकर जब देश की बात आती है. मैं हमेशा तैयार हूं, अपने देश की सेवा करने लिए, इसके लिए मुझे कोई भी जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं तैयार रहूंगा. और यदि मुझे कप्तानी मिलती है तो मैं उस जिम्मेदारी को पूरी शिद्दत  से निभाने की कोशिश करूंगा. "

Advertisement

वहीं, शमी ने भारत के तेज गेंदबाजों को लेकर भी बात की और कहा कि, वर्ल्ड कप के बाद से हम इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजी यूनिट है. हमारे पास सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार जैसे गेंदबाज हैं जो लगातार अच्छा परफॉर्मेंस कर रहे हैं. हम इस समय दुनिया के सबले टैलेंटेड गेंदबाजी यूनिट हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nishikant Dubey के न्यायाधीश वाले बयान पर JP Nadda का बड़ा बयान, 'ये उनकी व्यक्तिगत सोच है....' | BJP
Topics mentioned in this article